हरिद्वार। डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज कनखल में भूतपूर्व छात्र और वर्तमान एवं पूर्व शिक्षक मिलन कार्यक्रम 30नवम्बर शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर भूतपूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। भूतपूर्व छात्रों ने सभी शिक्षकों के घर जाकर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र आपस में मिलेगे और अपने दोस्तांे ओर शिक्षकों से मिलकर कॉलेज के दिनों की याद ताज़ा करेंगे। यह जानकारी भूतपूर्व छात्र और शिक्षक मिलन कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख संदीप अरोड़ा ने दी। उन्होंने कहा कि सत्यदेव राठी, प्रदीप चौहान,जितेंद्र वीर सैनी,सत्य प्रकाश,प्रभाकर कश्यप,संदीप शर्मा,जय भगवान,मनोज कंड वाल,संदीप कश्यप व अन्य भूतपूर्व छात्र कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ 30नवंबर को सायं 5बजे शुरू होगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment