हरिद्वार। प्रयागराज की पावन धरती पर दूसरे शाही स्नान पर्व पर अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संजय गिरी जी ने कहा कुम्भ महापर्व हिंदुत्व तथा सनातन की आस्था का केंद्र है ऐसे आयोजन ऐसे महान पर्व हिंदुत्व व सनातन को विश्वभर में और अधिक मजबूत करते हैं साथ ही संत महापुरुष कुम्भ में हो रही अमृत वर्षा के साथ-साथ अपने श्री मुख से ज्ञान की वर्षा कर भक्तों का जीवन धन्य कर देते हैं उनके भटके हुए जीवन को सत्य की राह दिखाकर सत्य पथ की ओर अग्रसर कर देते अपने तपोबल से अर्जित ज्ञान के माध्यम से भक्तों के जीवन को तर्पित करते हुए मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं गुरु घर की ओर जाने वाला वह मार्ग जो सीधे ईश्वर तक पहुंचता है वह हमारे इस मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करने के साथ-साथ सुख मय तथा मंगलकारी बनता है हिंदुत्व एकजुट होकर विश्व भर को सनातन का पाठ पढ़ाते हुए भारत को पुनःविश्व गुरु स्थापित करने की ओर कदम पर कदम बढ़ाये चल रहा है। पूज्य गुरुदेव श्री प्रेम गिरि जी महाराज,पूज्य गुरुदेव श्री हरि गिरि इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित हुए हैं। उन्होंने विश्व भर में ऐसी ज्ञान की गंगा बहायी है जिसमें गोते लगाकर हम भक्त लोग अपने जीवन को धन्य तथा सार्थक कर रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment