Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित

हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक,ग्रामोत्थान परियोजना,संजय सक्सेना की अध्यक्षता में विकासखंडस्तरीय ग्रामोत्थान(रीप)की जिलास्तरीय स्टाफ की एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 के तहत तय किए गए लक्ष्यों की पूर्ति की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना था।बैठक की शुरुआत वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विकास खंडवार लक्ष्यों की पूर्ति की स्थिति की समीक्षा से की गई। सभी विकासखंडों के स्टाफ से उनकी प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इस संदर्भ में सभी स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए कि आगामी 7दिनों के भीतर सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें ताकि परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। इसमें प्रमुख रूप से बिजनेस प्रमोटर्स की भूमिका को सशक्त करने पर जोर दिया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे सीएलएफ के अंतर्गत व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचा...

जिलाधिकारी द्वारा तत्काल बैठक लेते हुए अधिनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश

 भूकंम्प एवं भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा हेतु मॉक अभ्यास आयोजित  हरिद्वार। जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपदस्तर पर भूकंम्प एवं भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा हेतु मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। प्रातः10.30 बजे सूचनादाता द्वारा जनपद में भूकंप की घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने बाद प्रारम्भ हुआ। सायरन बजाकर आमजन को भूकंप आने की सूचना का प्रसारित की गईं। भूकंप की घटना में अंतरिक्ष सिटी में एक बहुमंजिला भवन के गिरने से मलवे में काफ़ी लोग दब गईं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना रोशनबाद में बहुमंजिला भवन भूकंप के कारण शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटित हुई जिसमें 15लोग फंस गए। घटना की सूचना आपदा कंट्रोल रूम द्वारा जिलाधिकारी,एसएसपी आदि उच्चाधिकारियों को गईं। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।सिटी मजिस्ट्रट के नेतृत्व में सभी बिभाग द्वारा मानव संसाधन,उपकरण,रबइ,पोकलेन,ट्रक आदि सहित उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने राहत बचाओ कार्य में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। विभिन्न बिभागों के अधिकारी कर्मचारी की राहत कार्य हेतु टास्क फॉर्स 1 व 2 टीम ग...

विशाखापत्तनम में डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने किया ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ

हरिद्वार। आगामी वर्ष शांतिकुंज की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा जी एवं दिव्य अखण्ड दीप का शताब्दी वर्ष है। इस निमित्त सनातन संस्कृति से ओतप्रोत माता भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन जन तक आलोकित करने के उद्देश्य देश-विदेश में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी शृंखला में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव ण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन में आंध्रप्रदेश के गायत्री चेतना केन्द्र विशाखापत्तनम से ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा का भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम.वेंकया नायडू व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को केंद्र में रखकर कार्य कर रहा है।उन्होंने युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों के अनुसार विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकया नायडू ने कहा कि गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज को एक जागृत तीर्थ बताया एवं परम पूज्य गुरुदेव प...

श्रमिक नेता राजकुमार प्रिंस की अगुवाई में मेयर का किया स्वागत

मेयर को सौंपा जन समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन हरिद्वार। समाजसेवी एवं श्रमिक नेता हरिद्वार राजकुमार प्रिंस की अगुवाई में आज शिवमूर्ति चौक पर एकत्र होकर सिटी प्राइड होटल रानीपुर मोड़ पर पहुंचकर हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल का स्वागत किया।इस अवसर पर श्रमिक नेता राजकुमार प्रिंस मेयर किरण जैसल को आमजन की समस्याओं के संबंध में 10सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निगम को एक आदर्श निगम बनाना भी उनकी प्राथमिकता है।ज्ञापन में हरकी पौड़ी की आरती का प्रसारण हरिद्वार नगर निगम के सभी 60वार्डों में होना चाहिये। पुल जटवाड़ा से सप्तऋषि तक हर चौराहा पर यात्री शेड की व्यवस्था की जाये जिससे विक्रम,ऑटो,बैटरी रिक्शा अपनी सवारियों को उतारेंगे और बैठायेंगे ताकि उनका चालान न हो।नगर निगम हरिद्वार के सभी 60वार्डों में सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था की जाये। पांडेवाला ज्वालापुर में 2017में जो आवास आवंटित किये गये थे उनको अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला उनको मालिकाना हक दिलाया जाये।हरिद्वार के श...

परमार्थ निकेतन ने स्वच्छता अभियान के साथ की महाकुम्भ की पूर्णाहुति

मन के मैल भी धुले और माटी भी मैली न रह जाये-स्वामी चिदानन्द सरस्वती प्रयागराज। परमार्थ निकेतन ने स्वच्छता अभियान के साथ महाकुम्भ की पूर्णाहुति की। महाकुम्भ की धरती से विदा लेते हुये परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के दिव्य मार्गदर्शन, नेतृत्व व सान्निध्य में एसडीएम आलोक कुमार,स्वच्छता कर्मी भाई-बहन और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि चारों ओर सबसे ज्यादा गुटके के पाउच पड़े हुये थे। ये पाउच तो धरती को नुकसान पहुंचाते हैं परन्तु गुटका,गुटका खाने वाले के शरीर को बर्बाद कर देता है इसलिये महाकुम्भ से विदाई के साथ-साथ गुटके को भी विदाई दे और आज ही गुटका न खाने का संकल्प ले।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ से विदाई लेते हुये स्वच्छता अभियान का ऐतिहासिक कदम उठाया। स्वच्छता अभियान के पश्चात सभी स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों को साड़ी,कपड़े,मिठाईयाँ और दक्षिणा देकर उनकी सेवा का सम्मान किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा,’आज तक तो हम संगम स्नान करते आये हैं,लेकिन आज संगम को स्नान कराया। हम ...

खेल ‘भावना’ जागृत करने का सशक्त माध्यम- आचार्य बालकृष्ण

 अभ्युदय’के अंतर्गत‘खेल और योगासन’प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का हुआ भव्य शुभारंभ हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव “अभ्युदय” के अंतर्गत आयोजित ‘खेल और योगासन’प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पहले,जहां योगासन’प्रतियोगिता के लिए 15फरवरी को आयोजित सेमीफाइनल राउंड में विभिन्न टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई,जिसमें से 5उत्कृष्ट टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया।वहीं 23 से 27फरवरी तक चलने वाले‘नॉक- आउट ’खेल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 28फरवरी को आयोजित फाइनल राउंड प्रतियोगिता में टग ऑफ़ वॉर,दौड़,कबड्डी,खो-खो,वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे खेलों को शामिल किया था।इस फाइनल राउंड में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया। योगासन’ प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय के योग विभाग से बालकों की श्रेणी में बीएससी (द्वितीय वर्ष) तथा बालिकाओं की श्रेणी में बीए (तृतीय वर्ष),एमए...

शनिवार को मनाया जाएगा भगवान श्रीरामकृष्ण परमहंसदेव का 190वां आविर्भाव दिवस,

हरिद्वार। भगवान श्रीरामकृष्ण परमहंसदेव जी का 190वां आविर्भाव तिथि दिवस, पंचांग तिथि के अनुसार फाल्गुन माह,शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि,1मार्च शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम,कनखल में मनाया जाएगा। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम,कनखल,हरिद्वार (उत्तराखंड) के अध्यक्ष स्वामी दयामूर्त्यानंद ने बताया कि भगवान श्री राम कृष्ण परमहंसदेव जी के मंदिर में एक मार्च की सुबह 4ः30 जप-ध्यान से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंगल आरती,वैदिक मंत्र पाठ,भजन,विशेष पूजा,चंडी पाठ,भजन, हवन, शोभायात्रा,संत-महापुरुष संदेश-प्रवचन,साधु भंडारा,प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

व्यापारियों के हितों के लिए हर संघर्ष को तत्पर है जिला व्यापार मंडल-संजीव नैय्यर

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नवगठित जिला कार्यकारिणी की परिचय बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर की अध्यक्षता और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न बैठक में नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी,सदस्यों के साथ प्रदेश के पदाधिकारी एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया। बैठक में वक्ताओं ने संगठन के सशक्ति करण,व्यापारी समस्याओं के निराकरण,आने वाले समय में व्यापारिक कठिनाइयों पर अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर ने नवनियुक्त जिलाकार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि और विजय शर्मा ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरे प्रदेश में व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला और प्रदेश की छोटी से छोटी व्यापारिक इकाई के व्यापारियों के हितों की चिंता करने वाला एकमात्र व्यापारिक संगठन है। प्रदेश मंत्री राकेश गोयल और राजन सेठ ने कहा कि हरिद्वार के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने समस्त व्यापारी प्रतिनिधियों...

एसएमजेएन कालेज में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में खेलकूद विभाग द्वारा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में तरूण व शशांक तथा छात्रा वर्ग में मानसी वर्मा व कशिश ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो.तेजवीर सिंह तोमर ने समस्त टीम को अपनी शुभकामनायें करते हुए बताया कि कैरम प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में टीम 1 में बी.ए.षष्टम् सेमेस्टर की छात्रा मानसी वर्मा तथा बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा काशिश ठाकुर,टीम 2 में बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा संजना व बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कोमल ने प्रतिभाग किया। छात्र वर्ग में टीम 1 में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र तरूण व शशांक तथा टीम 2 में बीकॉम.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सुमित जोशी व बी.एससी.द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अर्जुन ने प्रतिभाग किया। खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने समस्त प्रतिभागियों व विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। खिलाड़ियों को डा.संजय कुमार माहेश्वरी,खेलकूद अधीक्ष...

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने की कैबिनेट मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

हरिद्वार। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने जिलाध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अविलंब बर्खास्त करने व विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी को भी पद मुक्त करने की मांग की गयी है। धरने को संबोधित करते हुए समिति के मार्गदर्शक पं.उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा सदन में जो कहा गया,वह अत्यंत निंदनीय है।वहीं विधानसभा में बैठे अन्य पर्वतीय मूल के विधायकों द्वारा उनका विरोध न किया जाना गिरती राजनीतिक सोच का परिचायक है।कमला पांडेय ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का उत्तराखंड की बेटी होकर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के कृत्य को अनदेखा कर विरोध करने वाले विधायकों का फटकारना अत्यंत खेद का विषय है। समिति के जिलाध्यक्ष सूर्यकान्त भट्ट ने कहा कि विधानसभा समाज व जनता के सम्मान के रक्षा के लिए होती है न कि उनको अपमानित या अपशब्द कहने के लिए। जिनको अपनी मातृभूमि से प्रेम न हो उनको राज्य छोड़ देना चाहिए। इस दौरान बलबी...

मेयर के साथ बैठक में सफाई,पथ प्रकाश समस्याओं को दूर करने की मांग

मेयर किरण जैसल ने जारी किया टोल फ्री नंबर हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के आठ वार्डो के पार्षदों ने नगर निगम की मेयर किरण जैसल के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की और वार्डो में सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की। मेयर किरण जैसल ने सफाई व्यवस्था,पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर निगम की समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। मेयर किरण जैसल ने बताया कि टोल फ्री नंबर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के लिए संचालित किया गया है। सवेरे 7 बजे से रात 10बजे तक टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायत का निस्तारण 48घंटे के अंदर किया जाएगा। मेयर ने कहा कि क्षेत्र की जनता समस्याओं को लेकर सीधे संपर्क भी कर सकती है। किरण जैसल ने पार्षदों को जनहित में समस्याओं को तुरंत हल करने की बात कही।इस दौरान पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू,परमेंद्र सिंह गिल ,सचिन अग्रवाल,एकता गुप्ता,शुभम मंडोला,प्रशांत सैनी,मुकुल पाराशर आदि मौजूद रहे।

मोबाइल फोन चोरी कर खाते से रूपए निकालने के आरोपी को पुलिस ने किया आरोपी

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी कर खाते से रूपए निकालने के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल फोन चोरी कर यूपीआई के माध्यम से खातेे से रूपए निकाल लिए थे। बृहस्पतिवार को निरंजनपुर लक्सर निवासी अंकित कुमार ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि 23 फरवरी को  रायसी से निरंजनपुर जाने वाले रास्ते पर अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित का मोबाईल फोन चोरी कर खाते से यूपीआई के जरीये 80000रुपये निकाल लिये। शिकायत पर मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आशु पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द लक्सर रायसी क्षेत्र से केवलपुरी जाने वाले रास्ते पर चोरी के मोबाइल व यूपीआई के माध्यम से निकाली गयी रकम के साथ दबोच लिया। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी,कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, अनिल वर्मा शामिल रहे। 

आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा करेंगे विधायक कार्यालय के बाहर फायरिंग की जांच

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जांच आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा करेंगे।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आईपीएस स्तर के अधिकारी से जांच कराने का निर्णय लिया और जांच की कमान आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी है। सुरक्षित स्थान पर इस प्रकार से कार्यालय को टारगेट करते हुए गोली चलाए जाने की घटना में पुलिस की तरफ से कहीं कोई लैप्स तो नहीं था,इसकी भी जांच की जाएगी। 26/27 फरवरी की रात खानपूर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर नकाबपोश द्वारा गोली चलाए जाने की घटना सामने आयी थी।प्रकरण में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज है। जांच रिपोर्ट को गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र तैयार किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी प्रमेंन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि जनपद के किसी भी विधायक की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह काफी गंभीर प्रकृति का मामला है,क्या पुलिस का कोई लैप्स था या और कोई कारण,मेरे द्वारा प्रकरण में जांच बैठाई गई है,जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई करेंगे।

शराब तस्करी कर रहा स्कूटी सवार गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 52टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। लालपुर नहर पटरी के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकर तलाशी ली तो स्कूटी में देशी शराब के पैकेट बरामद हुए।पूछताछ में स्कूटी सवार ने अपना नाम अखिलेश कुमार पुत्र सनेही लाल निवासी कुशा घाट चौक कोतवाली नगर बताया। शराब बरामद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। 

लक्सर पुलिस ने स्मैक समेत दो तस्कर दबोचे

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग- अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से 10.71ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसएसपी द्वारा सभी थाना,कोतवाली प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने साजिद अली पुत्र शहंशाह अली निवासी ग्राम गाड़ोवाली पथरी व दीपक कौशिक पुत्र नरेश कौशिक निवासी सर्वप्रिय बिहार कॉलोनी कनखल को दबोच लिया। साजिद अली के कब्जे से 6.46ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू और दीपक कौशिक के कब्जे से 4.25ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, एसआई नवीन सिंह चौहान,एएसआई रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल मनोज शर्मा,हिमांशु चौधरी, प्रकाश खनेंडा शामिल रहे। 

अभियान चलाकर नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे 7 दबोचे

हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 7लोगों को गिरफ्तार कर देशी शराब माल्टा के 215 ट्रैट्रा पैक बरामद किए हैं। छापामारी कर दबोेचे गए विष्णु पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू निवासी कुंजगली खडखडी के कब्जे से 30टैट्रा पैक,आशु गुप्ता उर्फ घोंचू पुत्र सिन्धू गुप्ता निवासी-विकास कलोनी गली न.-2 मायापुर के कब्जे से 26टैट्रा पैक,सुनील पुत्र समय सिंह निवासी-काशीपुरा मन्सा देवी रोपवे मार्ग 32टैट्रा पैक,राहुल पुत्र राजा चंचल निवासी जोगिया मण्डी भूरे की खोल निकट मंशा देवी मन्दिर 26टैट्रा पैक, धनीराम पुत्र रामनरेश निवासी-ग्राम सिकन्दरपुर थाना बेटा गोकुल जिला हरदोई उ0प्र0,हाल पता-झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला 44टैट्रा पैक,शुभम सिंह पुत्र सोमपाल निवासी-गोविन्दपुरी राजीव नगर कालोनी 27टैट्रा पैक,मनोज थापा पुत्र राजबीर थापा निवासी-झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला के कब्जे से 30टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

इंस्पेक्टर बने भगवान सिंह महर और प्रशांत बहुगुणा को एसएसपी ने लगाए बैच

हरिद्वार। प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने भगवान सिंह महर और प्रशांत बहुगुणा को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कैंप ऑफिस में स्टार लगाए और शुभकामनाएं दी।इस दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे और शुभकामनाएं दी।पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक पद से वरिष्ठता के आधार पर जारी पदोन्नति आदेश पर हरिद्वार में नियुक्त उपनिरीक्षक भगवान महर व उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को निरीक्षक पद पर तरक्की प्रदान की गई है। शुक्रवार को कैंप ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने निरीक्षक पद पर पदोन्नत जवानों को एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार व बैच पहनाए।इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर भगवान महर व प्रशांत बहुगुणा ने एसएसपी व सभी अधिकारियों को मिठाई खिलाकर आभार जताया। एसएसपी ने दोनों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की गई कि दोनों ऑफिसर्स उर्जावान रहकर जनसेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।

दरार आने से झुकी सीता घाट की दीवार, गिरने से हो सकता है हादसा

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल स्थित सीता घाट की दीवार में बड़ी दरार आने से घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरार आने से घाट की दीवार तिरछी हो गई है।घाट पर लगी टाइल्स भी दीवार झुकने के कारण धंसने लगी है।दीवार के साथ ही घाट पर जाने के लिए सीढ़ीयां बनी हुई है। दीवार गिरने से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। पंडित पंकज शास्त्री ने बताया कि दीवार में बड़ी दरार हो चुकी है और गिरने की हालत में है।श्रद्धालुओं की आवाजाही हर समय घाट पर बनी रहती है,घाट पर मंदिर बना हुआ है।मंदिर में पूजा अर्चना और घाट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।दीवार गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता है। शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।पंडित मोहित जोशी ने कहा कि ने बताया कि दीवार गिरने का खतरा तो बना ही हुआ है। घाट की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है।पार्क की देखरेख कर रहे कलीराम का कहना है कि दीवार के कारण घाट पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दीवार के वजन से जमीन भी धंसने लगी है।जिससे घाट के ऊपर के हिस्से में बनी दीवार के साथ बने फर्श की टाइल्स भी टूट रही है,जिस...

पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर हुए रवाना

हरिद्वार। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक जत्था गुरुवार को धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचा।यह जत्था संत शदाणी देवस्थानम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से भारत आया था।जत्थे का नेतृत्व संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल कर रहे थे। श्रद्धालुओं ने भारत माता मंदिर में शदाणी संतों की आरती और पूजन किया।इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना था। संत शदाणी देवस्थानम,जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है,वहां से आए श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के अन्य प्रमुख मंदिरों का भ्रमण किया।इन श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया और धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपनी आस्था को व्यक्त किया।इस दौरान श्रद्धालुओं ने भारतीय संस्कृति और अध्यात्मिकता के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रकट किया।संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल ने इस अवसर पर कहा,भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक सद्भावना का यह उत्सव दोनों देशों के बीच शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।यह हमारे ...

धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान संत राजाराम साहिब की प्रतिमा का अनावरण

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित संत शदाणी देवस्थानम में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान नवम पीठाधीश्वर संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल ने संत राजाराम साहिब की प्रतिमा का अनावरण किया।संत शदाणी देवस्थानम नवम पीठाधीश्वर संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल ने कहा कि संत राजाराम साहिब ने तब शदाणी दरबार में रहना शुरू किया और अपनी निस्वार्थ सेवा से माता साहिब को प्रसन्न किया। माता साहिब ने उन्हें धार्मिक प्रवचन और ज्ञान की शिक्षा दी और 1904 में उन्हें 2 साल के लिए हरिद्वार में धार्मिक शिक्षा केंद्र में भेजा गया,जहाँ उन्होंने संस्था के प्रमुख स्वामी चेतन देव से वेद,उपनिषद,व्याकरण और अन्य ग्रंथों की शिक्षा ली,जो बच्चे की संवेदनशीलता और असाधारण क्षमताओं से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें हरिद्वार में रहने और उनसे कार्यभार संभालने की पेशकश की। लेकिन संत राजाराम ने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया और कहा कि वह शदाणी दरबार के प्रति समर्पित हैं और वहाँ जाना पसंद करेंगे। संत राजाराम ने तब दरबार में रहना शुरू किया और अपनी निस्वार्थ सेवा से माता साहिब को प्रसन्न किया। माता साहिब ने उन्हें धार्मिक प्रवचन और ज्ञान की श...

विधायक उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर कैंप कार्यालय पर एक बार फिर  फायरिंग करने का मामला सामने आया है।वहीं आज कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह पर आज धाराओं का न्यूनीकरण कर चैंम्पियन को कुछ राहत प्रदान की। पिछली फायरिंग के ठीक एक महीने बाद खानपुर विधायक के कार्यालय को फिर से निशाना बनाते हुए बीती देर-रात उमेश कुमार के गंगनहर स्थित कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग की गई। विधायक कार्यालय से की गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश कार्यालय पर लगी विधायक की फोटो की ओर निशाना साधकर फायरिंग करता दीख रहा है। कुंवर प्रणव और खानपुर विधायक के विवाद के बीच एक ओर फायरिंग का नया मामला सामने आने से पुलिस की परेशानी ओर बढ़ गई है हालांकि एसएसपी का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। उधर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग मामले में आज कोर्ट में पेश हुए। जहां कोर्ट ने पुलिस के उनपर से बीएनएस 109 यानि जान लेवा हमले की धारा को 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास में तरमीम करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चार्जशीट में बीएनएस की धारा 110गैर इ...

महाकुम्भ की अद्भुत सफलता के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनन्दन

भगवान शिव की दिव्य प्रतिमा, रूद्राक्ष का पौधा और इलायची की माला भेंट प्रयागराज। महाकुम्भ के पावन अवसर पर नेत्र चिकित्सा महायज्ञ का भव्य आयोजन महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये किया गया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,योगी आदित्यनाथ और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ की अद्भुत सफलता के लिये मुख्यमंत्री का भगवान शिव की दिव्य प्रतिमा,शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा और इलायची की माला से अभिनन्दन किया। भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार महाकुम्भ में व्यवस्थायें की,आपके मार्गदर्शन में शासन व प्रशासन ने अद्भुत रूप से पूरे मेले को आयोजित किया वह अद्भुत व अलौकिक हैं। नेत्र कुम्भ के माध्यम से महाकुम्भ में आने वाले लाखों-लाखों श्रद्धालुओं को चश्मे,दवाईयाँ और जांच की गयी और लाखों लोगों को सेवा प्रदान की गई।इस अद्भुत पहल को सफल बनाने में भाऊराव देवरस सेवा न्यास और श्रीरज्जूभैया सेवा न्यास का अहम योगदान रहा। महाकुम्भ के दौरान नेत्र महाकुम्भ एक विशेष प...

महाकुंभ मेले की सफलता के लिए योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम बधाई की पात्र- श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में 60करोड़ से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए और संगम में स्नान अमृत स्नान किया। दिव्य और भव्य प्रयागराज महाकुंभ से सनातन धर्म की जो छवि विश्व पटल पर अंकित हुई है। उसे सदियों तक याद रखा जाएगा। संगम तट पर जुटे करोड़ों श्रद्धालुओं ने भारत और सनातन की ताकत का अहसास भी पूरे विश्व को कराया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश विदेश से आए सभी तेरह अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन,सुरक्षा,आवास,सफाई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन यूपी सरकार द्वारा महाकुंभ मेले में जिस प्रकार उत्तम व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। उससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक क्षमताओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले की सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी ...

श्रीमहंत रविंद्रपुरी के सानिध्य में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ से बढ़ा सनातन धर्म का गौरव-स्वामी विपनानंद

हरिद्वार। प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर श्यामपुर कांगड़ी स्थित शिवालय निकेतन ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी विपनानंद महाराज एवं स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को बधाई दी है। स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने जिस प्रकार महाकुंभ मेले में अखाड़ों की व्यवस्था को संभाला है।वह अत्यन्त सराहनीय है।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ मेले से सनातन धर्म संस्कृति का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है। जिसके लिए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ मेले को कुंभ मेले की तर्ज पर संपन्न कराने की तैयारियां उत्तराखंड सरकार द्वारा की जा रही है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में सभी तेरह अखाड़े हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा हरिद्व...

भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों ने ली पदाधिकारियों की राय

हरिद्वार। हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश संगठन से आए पर्यवेक्षकों ने जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए पदाधिकारीयो से राय ली। प्रदेश पर्यवेक्षक कैलाश पंत ने बताया कि जिला अध्यक्ष चयन के लिए न्यूनतम 6वर्ष से पार्टी का प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य होने के साथ पार्टी का कोई ना कोई दायित्व हो अर्थात वह पार्टी के न्यूनतम जिला स्तर का पदाधिकारी हो। जिला अध्यक्ष वैचारिक पृष्ठभूमि एवं संगठन के कार्यों की समझ रखने वाला हो अनुशासनहीनता,वित्तीय अनियमिताओं के आरोप एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने का कोई आरोप न हो। जिला चुनाव अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी पंच निष्ठाओ के आधार पर ही आज विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनी है। जिसमें से एक निष्ठा लोकतांत्रिक व्यवस्था से पार्टी को चलाने की भी है। उसी के अंतर्गत आज बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है और यहां परिवारवाद से हटकर सक्रिय कार्यकर्ताओं...

पाकिस्तान से आए 400 अस्थि कलशों के विसर्जन के बाद हरकी पैड़ी पर सामूहिक पिंडदान

हरिद्वार। पाकिस्तान के कराची शहर से आए 400हिन्दू सिख भाई-बहनों के अस्थि कलशों का बीते दिनों श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर,सोल्जर बाजार,कराची,पाकिस्तान के महंत रामनाथ मिश्रा महाराज के सानिध्य में कनखल के सतीघाट पर वैदिक रीति से विसर्जन के बाद श्री देवोत्थान सेवा समिति व पुण्यदाई सेवा समिति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हरकी पैड़ी पर अमावस्या के दिन सभी हुतात्माओ के निमित्त श्राद्ध तर्पण,हवन यज्ञ,नारायणबलि,पांचों वस्त्र पितृदेवो के नाम के साथ सामूहिक पिंडदान किया गया। गद्दी नंबर 10के पुरोहित पंडित हिमांशु शर्मा ने विधि विधान से इस कार्य को संपन्न कराया। कार्यक्रम में इस पूरे कार्य को संचालित कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र,राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा,संगठन मंत्री दीपक गुप्ता,योगेन्द्र सिंह मान,नितिन शर्मा,आशीष कश्यप,नमन शर्मा,सुनयना सिंह,रवीन्द्र गोयल ,बी.के.मेहता,अवनीश गोयल, आनंद प्रकाश टुटेजा आदि ने योगदान दिया।

सरस कवि गोष्ठी में हुई अध्यात्म, फागुन और श्रृंगार की रस वर्षा

हरिद्वार। शब्द गंगा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच तथा श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सरस कवि गोष्ठी का आयोजन श्रवणनाथ नगर स्थित उछाली आश्रम के सभागार में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पांजलि के उपरांत युवा कवयित्री अपराजिता उन्मुक्त की सरस्वती वंदना से हुआ। कवि गोष्ठी में प्रस्तुत रचनाओं में शिवरात्रि महापर्व,ऋतुराज बसंत के साथ-साथ श्रृंगारिक प्रस्तुतियों की प्रधानता रही।कवयित्री मीरा भारद्वाज ने कहा-भोला कर मन मेरा नैनन जल चढ़ाऊं,अभिषेक करूं तेरा,कवि विजेंद्र हर्ष ने कहा-मन भावों के अर्घ्य चढ़ाकर,श्रद्धा के तर्पण देकर,मैंने मुस्कानों की कुछ कलियाँ पथ में बिखराई हैं। डा.सुशील त्यागी अमित की प्रार्थना थी सफलता की कुंजी प्रभु मम तुम्हीं हो,तो कवियित्री कंचन प्रभा गौतम ने नैनों में अश्रुधार भर कर दूँगी मैं आहुति के साथ. देवाधिदेव महादेव को नमन किया। गीतकार रमेश रमन ने कहा शिव पर भी फूल मिलेगा शव पर भी फूल मिलेगा।मन फूल उठा झूल उठा,जब आई फागुन बयार के साथ वरिष्ठ कवि अरुण कुमार पाठक ने बसंत व फागुन की मस्ती का रंग घोला। कुँवर पाल सिं...

महिला समेत दो शराब तस्कर दबोचे

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 90टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। सलेमपुर से गिरफ्तार किए गए मोनू कुमार पुत्र सुदेश कुमार के कब्जे से 48 व टिबड़ी से भेल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार की गयी महिला आरोपी के कब्जे से 42 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। 

पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने की साईन बोर्ड लगाने और स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

हरिद्वार। वार्ड 3 के पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर क्षेत्र में सड़कों के किनारे साईन बोर्ड एवं सड़कों पर स्पीड ब्र्रेकर लगाने,दुर्गा नगर से कैलाश गली तक हिलबाईपास के समीप सड़क बनाने,मोतीचूर हिल बाई पास पर प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि सूखी नदी से दूधाधारी चौक तक घनी आबादी,स्कूल,धर्मशालाएं एवं होटल हैं।जिस कारण सड़कों पर काफी भीड़ रहती है।वाहनों के तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए पूरे क्षेत्र में सड़कों के किनारे साईन बोर्ड लगाने के साथ सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। बाहर से आने वाले यात्रियों,श्रद्धालुओं को स्थान ढूंढने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए साईन बोर्ड पर क्षेत्रों के नाम भी अंकित कराए जाएं। इसके अलावा हिलबाई पास से दुर्गानगर और कैलाश गली तक जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। इसलिए रास्ते पर सड़क का निर्माण कराया जाए। उन्होंने मोतीचूर हिल बाईपास पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग करते हुए कहा कि मोतीचूर हिल बाई पास विस्तार पर वाहनो की आवाजा...

मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाए जा रहे नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़

नशीलों दवाओं और इंजेक्शन के साथ मेडिकल स्टोर स्वामी गिरफ्तार हरिद्वार। एएनटीएफ एवं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाए जा रहे नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और 1 लाख 70हजार रूपए की नकदी बरामद की हैं। मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती भी मौजूद रही।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर मेडिकल स्टोर स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।मेडिकल स्टोर पर नशीले दवाईयां, इंजेक्शन और कैप्सूल बेच जाने की सूचना पर एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की मौजूदगी में सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।मेडिकल स्टोर की तलाशी लेने पर अवैध नशीले इंजेक्शन,दवाईयां,जिसमें 2063 टेबलेट,2400कैप्सूल,15 इंजेक्शन,112बोतल सिरप आदि बरामद हुए।मौके से 170000रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामी अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी,बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवे...

2.8 वर्षीय बच्चे को दी सुनने की अनमोल सौगात,जन्म से बधिर बच्चा पहली बार सुन सका

देहरादून। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल,देहरादून ने 2.8वर्षीय बच्चे पर सफलतापूर्वक कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की,जो जन्म से ही बधिर था। यह जटिल सर्जरी डॉ.इरम खान, कंसल्टेंट-ईएनटी,मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,देहरादून के नेतृत्व में की गई। केस के बारे में बताते हुए,डॉ.इरम खान ने कहा,जब दिसंबर 2024 में यह बच्चा हमारे पास लाया गया,तो जांच में पता चला कि उसके कान (कॉक्लियर)में जन्मजात विकृति थी। यह असामान्यता भ्रूण के विकास के दौरान गर्भ में ही होती है।इस स्थिति में उसके सेमी-सर्कुलर कैनाल्स नहीं थे, जिससे सर्जरी के दौरान चेहरे की नसों को नुकसान पहुंचने का खतरा था। कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी आदर्श रूप से 5वर्ष की उम्र से पहले कर लेनी चाहिए, क्योंकि इसी उम्र तक सुनने की क्षमता विकसित होती है। इस सर्जरी के लिए हमने कान के पीछे एक छोटा चीरा लगाया और इम्प्लांट स्थापित किया। सर्जरी के बाद,बच्चे ने स्पीच थेरेपी और ऑडिटरी ट्रेनिंग ली, जिससे वह नए ऑडिटरी डिवाइस को अपनाने,ध्वनियों को पहचानने और भाषा विकास में सक्षम हो सका।”डॉ.इरम खान ने आगे कहा,कॉक्लियर इम्प्लांट एक सर्जरी द्वारा लगाया जाने वाला उपक...

आंगनवाड़ी सुपरस्टार योजना के तहत 13आंगनवाड़ी सेंटरों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू

हरिद्वार। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रहे विशेष कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के द्वारा सलेमपुर व बहादराबाद के विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नई पहल करते हुए बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम की परिकल्पना की जिसको साकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के 13आंगनवाड़ी सेंटरों पर पायलट के रूप में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह नवम्बर 2024 में इस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई सभी तैयारियां पूरी करते हुए जनवरी 2025 से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें स्वयं सेवकों को उनके रुचि के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां जैसे योगा,गायन,नृत्य व संगीत में बच्चों को प्रशिक्षण कराकर बच्चों के संपूर्ण विकास व व्यक्तित्व निर्माण में योगदान दिया जा रहा है। इन गतिविधियों का आंगनवाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी,श्रीमती सुलेखा सहगल को निर्देशित किया गया कि जनपद के 50आँगनबाड़ी केंद्रों पर आगामी वित्तीय वर्ष 2025्-26 में गतिविधियाँ आयोजित करायें ...

बालिका वर्ग की राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 01 मार्च से

हरिद्वार। जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय,हरिद्वार द्वारा 01मार्च से 04मार्च तक अन्डर-16 आयु की बालिका वर्ग की राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद,हरिद्वार में कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जनपद हरिद्वार की टीम का चयन/ट्रायल 28 फरवरी को अपराहन 3.00बजे से हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में किया जायेगा।चयनित टीम उक्त राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिताओं में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेगीं सभी खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण,आधार कार्ड,स्थायी निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है,चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी निर्धारित समय एवं तिथि पर चयन स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करें।

घाटों पर प्लास्टिक बेचने वाले के खिलाफ सख्त करवाई सुनिश्चित की जाए-कर्मेन्द्र सिंह

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हर की पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न हो पाए। घाटों पर प्लास्टिक बेचने वाले के खिलाफ सख्त करवाई सुनिश्चित की जाए ताकि घाटों पर प्लास्टिक के कारण प्रदूषण उत्पन्न ना हो। उन्होंने अतिक्रमण रोकने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि अभिलेख की प्रति यूपी सिंचाई विभाग में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्सावान क्षेत्र के चिन्हित 52मांस कारोबारियों को लॉटरी के आधार पर दुकान आवंटित करने तथा शेष आठ दुकानों का आवंटन इच्छुक व्यक्ति को लॉटरी के माध्यम से करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने विभिन्न पुलों पर जाली लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागो के निर्देश दिए कि गंगा में किसी प्रकार की गंदगी न हो और घाटों को सुंदर व स्वच्छ रखा जए इस बात क...

आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए दो स्थानों पर मॉक ड्रिल आज

हरिद्वार। देवीय आपदाओं से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में 28फरवरी को जनपद के दो स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मॉक ड्रिल की तैयारियों हेतु टेबल टॉक एक्सरसाइज का आयोजन जिला कार्यालय सभागार में किया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आईआरएस में नामित अधिकारी अपने कर्तव्यों को भली भान्ति समझ लें ताकि वास्तविक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार का विलम्ब ना हो। उन्होंने कहा कि रेस्पॉन्स टाइम पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि एनडीएमए की से सम्बंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए। जनपद स्तर पर तैयारियों को सही से परखा जाए, तैयार कार्य योजना का सही से क्रियान्वयन हो, मॉक ड्रिल में जो भी खामियाँ निकल आएं,उन्हें दूर किया जाए।उन्होंने कहा कि प्लानिंग जितनी अच्छी होगी,आपदा के दौरान नुकसान उतना ही कम होगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऑब्जर्वर सही से मॉक ड्रिल को देखे तथा जो भी कमिया सामने आएं,उन्हें ब्रीफिंग के दौरान बताया जाए।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मॉक ड्रिल से जनता को पर...

तेरह दिनों से जारी शारदीय कॉवड मेला का समापन,18लाख से अधिक शिवभक्तों की आमद

हरिद्वार। पिछले तेरह दिनों से जारी शारदीय कॉवड मेला महाशिवरा िके अवसर पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के साथ ही समापन हो गया। इस वर्ष कॉवड मेले के दौरान अब तक लााखों कॉवडियें गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। इसके साथ ही बुधवार को पंचपुरी के विभिन्न शिववालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। पुलिस प्रशासन की माने तो शारदीय कावड़ मेले में मेला प्रारंभ होने से आज सांय आरती दर्शन तक लगभग 18लाख शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार हर की पैड़ी के विभिन्न घाटों से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गये है।

परिजनों से नाराज घर से बिना बताये निकली महिला को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाराज होकर घर से आयी महिला को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार महेश्वरी देवी पत्नी पुष्कर कोठियाल निवासी किरसाली पोस्ट किरसाली जिला चमोली मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं पारिवारिक समस्याओं के चलते भटकते हुए हरिद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिले जिसे सुरक्षा की दृष्टि से थाना हाजा लाया गया एवं प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया जिनके आदेश निर्देश पर महिला उप निरीक्षक सोनम रावत एवं महिला हेड कांस्टेबल कमल चौहान द्वारा सांत्वना पूर्वक पूछताछ कर महेश्वरी देवी उपरोक्त के संबंध में सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार एवं अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। उपरोक्त संबंध में जनपद चमोली के स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया गया जिनके माध्यम से माहेश्वरी उपरोक्त के परिजन भाई सोभन पुत्र बच्ची राम निवासी गैरसैण जिला चमोली हाल दिल्ली के मोबाइल नंबर 9711165773 की जानकारी कर उपरोक्त संबंध में पूछताछ किए गए तो शोभन द्वारा बताया कि यह मेरी बहन है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो घर से बिना बताए आ गई। आज बुधवार को माहेश्वरी उपरोक्त के परिजन भाई सोहन उपरोक्त एवं चाच...

हर हर महादेव की गूंज से गुंजायमान हुआ प्रज्ञाकुंज आश्रम

हरिद्वार। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रज्ञा कुंज जगजीतपुर में प्रातःकाल से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।श्री गणेश गायत्री परिवार ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जितेन्द्र रघुवंशी ने राकेश कुमार वर्मा तथा मोहित वर्मा के साथ ही बद्री विहार कालोनी के श्रद्धालुओं के द्वारा महारुद्राभिषेक का विशेष पूजन कराया। आरती के बाद हर हर महादेव की गूंज से समूचा प्रज्ञा कुंज परिसर गुंजित हो उठा।इस मौके पर रघुवंशी ने शिव को नशीले पदार्थ समर्पित करने की भावना को स्पष्ट करते हुए बताया कि समुद्र मंथन के समय निकले विष को भोलेनाथ ने कण्ठ में धारण कर लिया था,ताकि सृष्टि को इसके विषैले प्रभाव से बचाया जा सके,उसी समय से किसी भी प्रकार के विषैले हानिकारक नशीले पदार्थों को शिव जी को समर्पित करते हुए प्रार्थना की जाती है कि हमारा परिवार नशीले पदार्थों से मुक्त रहे,इसके लिए भोले बाबा शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें। इसके पूर्व महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रज्ञाकुंज जगजीतपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ...

पुलिस और सीआईयू टीम ने मुठभेड़ के बाद दबोचा पचास हजार का ईनामी

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने फरार चल रहे पचास हजार के ईनामी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने का आरोपी रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और प्रवीण वाल्मीकि गैंग का गुर्गा है। उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकद्मे दर्ज हैं। देर रात चोरी छिपे परिवार वालों से मिलने आने की सूचना पर उसकी तलाश में जुटी पुलिस और सीआईयू टीम से मुठभेड़ के दौरान पैस में गोली लगने से घायल हो गया।गिरफ्तार आरोपी साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी व अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना-मण्डावली जनपद बिजनौर उ.प्र.हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर 14-15 अक्टूबर की रात ई रिक्शा चोरी कर ले रहे थे। इसी दौरान शिवालिक नगर के जेकेटी कलस्टर में गश्त कर रहे हेडकांस्टेबल कुन्दन सिंह व होमगार्ड विक्रम सिंह द्वारा रोककर पूछताछ किए जाने पर दोनों उन पर हमला कर मोबाईल लूटकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि साबिर लगातार फरार चल रहा था। उस पर 50हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।उसकी तलाश में जुटी रा...

शिवरात्रि पर निकाली शिव बारात

हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की ससुराल कनखल स्थित श्रीतिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया। शिव बारात में पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिली। नगर के मुख्य मार्गों से आरम्भ हुई शिव बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर प्रागंण पहुंचकर सम्पन्न हुई। शिव बारात में भगवान शिव के गणों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। गुरुवार को शिव बारात का शुभारम्भ मंदिर के श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।शोभा यात्रा के दौरान कई पारंपरिक झांकियां निकाली गईं,जिसमें भगवान शिव के गणों की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। भगवान शिव की बारात में भूत,प्रेत,पिशाच आदि शमिल हुए।शिव बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपना आशीर्वचन देते हुए मंदिर के श्रीमहंत त्रिवेणी दास महाराज ने कहा कि सदियों पूर्व भगवान शिव की बारात इसी कनखल नगरी में राजा दक्ष के यहां आई थी। शिवरात्रि भगवान के मंगल विवाह का दिन है। इसी लिए प्रतिवर्ष मंदिर की ओर से शिव बारात का आयोजन किया जाता है। वहीं मंदिर में चल रहे विश्व शांति महायज्ञ के...

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया मंडल अध्यक्षों का स्वागत

सभी को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ-स्वामी यतिश्वरानंद हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के चारों भाजपा मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का आह्वान भी किया।उन्होंने कहा कि नई टीम ऊर्जावान एवं सभी के साथ सामंजस्य बनाकर काम करेंगी। बुधवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जमालपुरकलां मंडल के अध्यक्ष विवेक चौहान एवं प्रतिनिधि प्रणव यादव,भोगपुर पंचपुरी के मंडलाध्यक्ष सुशील पंवार एवं प्रतिनिधि जितेंद्र सैनी,आदर्श टिहरी नगर के मंडलाध्यक्ष राकेश सैनी एवं हुक्कम सिंह रावत,लालढांग के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं प्रतिनिधि सीमा चौहान का फूलमाला पहनाकर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सभी वर्ग को सरकार की नीतियों का लाभ मिल रहा है। मूलभूत सुविधाओं के लिए हर क्षेत्र में क...

महाशिवरात्रि पर पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान ने की मां गंगा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

हरिद्वार। महाशिविरात्रि के अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेडियान द्वारा ज्वालापुर स्थित गुघाल मंदिर में मां गंगा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहित शामिल हुए और पूर्ण विधि विधान से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया। तीर्थ पुरोहित सचिन कौशिक व उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा एवं भगवान शिव की आराधना अवश्य सदैव फलदायी होती है।मां गंगा करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। धर्मनगरी हरिद्वार की पहचान भी मां गंगा से ही है। शिव गंगा मंदिर में मां गंगा की मूर्ति स्थापित होने से भक्तों को दर्शन पूजन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्व को निभाते हुए तीर्थ पुरोहित समाज की और से बृहस्पतिवार को मंदिर में आठ निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाएगा। तीर्थ पुरोहित समाज की और से कन्याओं को आशीर्वाद के साथ घरेलू जरूरत का सभी सामान व उपहार भेंट किए जाएंगे।इस अवसर पर मोनू चकलान,सचिन कौशिक,अमित कौशिक,सुधीर श्रोत्रिय,उमाशंकर वशिष्ठ,चिराग वशिष्ठ,कृष्ण कौशिक,शिवम अधिकारी,अंकित गोस्वामी,वासुदेव मिश्रा,सोनू सरायवाले,सौरभ सिखोला,विपुल,प्रदीप निगारे आदि शामिल र...

गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्डया और शैलदीदी ने किया महाभिषेक

हरिद्वार। महाशिवरात्रि के अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने सर्वे भवन्तु सुखिनः भाव से भगवान शिव का महाभिषेक किया। उन्होंने रुद्राष्टकम,पुरुष सूक्त व अन्य वैदिक कर्मकांड के साथ पूजन किया। डा.पण्ड्या ने कहा कि कई संयोग के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। भावपूर्ण पूजन से मनुष्य के भीतर की संभावनाएं जाग्रत होती हैं। विवि की संरक्षिका शैलदीदी ने कहा कि स्वयं कम से कम साधनों से काम चलाते हुए दूसरों को बहुमूल्य उपहार का दान देना एवं ऐसे कृत्यों से मन को प्रफुल्लित रखना शिव के प्रमुख गुण हैं। डा.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि महाशिवरात्रि आध्यात्मिक दृष्टि से सबसे ज्यादा समृद्ध पर्व है। शिव को शिव में तथा रात्रि को महाशिवरात्रि में बदलने के लिए यह महापर्व मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न देशों से आये शिवभक्तों सहित देवसंस्कृति विवि का समस्त स्टाफ,विद्यार्थियों,शांतिकुंज के अंतेःवासी कार्यकर्त्ता एवं भारत के कोने-कोने से आये शिव भक्त मौजूद रहे।उधर शांतिकुंज स्थित शिवालय में भी भक्तिभाव से शिवाभिषेक किया गया

पूर्ण विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर किया गया जलाभिषेक

हरिद्वार। राष्ट्र की एकता अखण्डता व सुख समृद्धि की कामना को लेकर शिवमूर्ति व्यापार मंडल एवं श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के संयुक्त तत्वावधान में शिवमूर्ति पर पूर्ण विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सूक्ष्म आराधना और जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव के नाम का सिमरन अवश्य करें। शिवकृपा से परिवारों के संकट दूर होते हैं और सुख समृद्धि का वास होता है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन परंपरांओं का निर्वहन करते हुए सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को पाश्चातय संस्कृति के स्थान पर सनातन धर्म संस्कृति को अपनाना चाहिए।नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। विश्व शांति की कामना करते हुए राज्य की प्रगति में अपना योगदान दें।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुंभ ...

मृतका की मां से लाखों रूपए की ठगी करने के आरोप में कथित भीम आर्मी नेता के खिलाफ मुकद्मा दर्ज

 शांतरशाह सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामला हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत बहुचर्चित शांतरशाह सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में पीडित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर मृतका की मां से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मृतका की मां ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कथित भीम आर्मी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में मृतका की मां ने सरकार की तरफ से मिली सहायता राशि में से आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर 3 लाख 20हजार रूपए ठग लिए जाने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस ने कथित भीम आर्मी नेता की तलाश शुरू कर दी है। बीते वर्ष 24जून को थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था। जिसकी पहचान शांतरशाह निवासी 13वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई थी।पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 7आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रकरण में पुलिस व प्रशासन के प्रयासों से सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 8लाख रुपये का अनुदान मुआवजा दिया गया था।...

पार्षद ने की राजकीय महाविद्यालय को भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि देने की मांग

हरिद्वार। वार्ड 3 से नगर निगम पार्षद सूर्यकान्त शर्मा ने नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन देकर नगर निगम बोर्ड द्वारा पूर्व में प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला शहर का पहला राजकीय महाविद्यालय है। महाविद्यालय वर्तमान में श्री मोहनानन्द आश्रम भीमगोड़ा के पांच कमरो में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। वार्ड 3 दुर्गा नगर के अन्तर्गत पावन धाम के निकट नगर निगम की खाली पड़ी भूमि महाविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए देने के लिए 11 जुलाई 2022 को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया था। जिसमें राजकीय महाविद्यालय हेतु भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी थी। लेकिन त्रुटिवश प्रस्ताव में निःशुल्क भूमि आवंटन का जिक्र नहीं आया। जिसके कारण अभी तक राजकीय महाविद्यालय को भूमि आवंटित नहीं हो पाई है। जिससे महाविद्यालय में अध्यनरत् छात्र-छात्राओ को तमाम समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। सूर्यकांत शर्मा ने आगामी बोर्ड बैठक में उक्त भूमि राजकीय महाविद्यालय को नि...

साईबर सैल ने गंगा स्नान करने आए बुजुर्ग का खोया बैग बरामद कर वापस लौटाया

हरिद्वार। परिवार सहित गंगा स्नान करने हरिद्वार आए ओएनजीसी से सेवानिवृत बुजुर्ग का बैग स्नान करते समय गुम हो गया। बैग में कीमती मोबाइल फोन व आवश्यक दस्तावेज आदि थे। काफी तलाश करने के बाद बैग नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने साइबर क्राइम सैल पहंुचकर समस्या से अवगत कराया। साइबर क्राइम सेल हरिद्वार के जवानों ने फोन लोकेशन ट्रेस कर बैग को अन्य सामान सहित बरामद कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द कर दिया। बैग वापस मिलने पर परिवारजनों ने एसएसपी एवं पुलिस टीम का आभार जताया।  

हर हर महादेव के जयकारों से गंुजायमान होता रहा शिवालय

हरिद्वार। महाशिवरात्रि का पर्व पंचपुरी में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों ने पौराणिक शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर परिवारों के लिए मंगल कामना की।कनखल स्थित दक्ष महादेव ,दरिद्र भंजन,तिल भांडेश्वर,दुख भंजन,बिल्केश्वर महादेव,नीलेश्वर महादेव आदि शिवालयों में सवेरे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।श्रद्धालुओं ने दूध,दही, घी,गंगा जल,शहद,पंचामृत आदि से महादेव शिव का अभिषेक किया। नगर विधायक मदन कौशिक ने दक्ष महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से भी पौराणिक मंदिरों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए महिला पुलिस की विशेष रूप से तैनाती की गयी थी।एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वंय घूम-घूमकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे।पौराणिक शिवालियों के साथ मौहल्लों व कालोनियों में स्थित मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि क...

108 शिवजी के नाम,108 कलाकार,108 कैनवस,108 मिनट का बना वर्ल्ड रिकार्ड

महाशिवरात्रि पर महादेव को एक दिव्य और रिकॉर्ड तोड़ कलात्मक भावाजंलि प्रयागराज। परमार्थ निकेतन शिविर,महाकुम्भ प्रयागराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक अनूठा और दिव्य‘द शिवा फेस्टिवल’का आयोजन किया,जिसमें 108कलाकारों ने भगवान शिव के अद्भुत स्वरूपों को कैनवस पर उतारा।इस आयोजन में 108शिवजी के नाम,108 कलाकार ,108कैनवस और 108मिनटों के साथ महादेव को एक अभूतपूर्व भावाजंलि अर्पित की।इस समारोह में कला के विभिन्न रूपों के दर्शन हुये। कलाकारों ने भगवान शिव के विभिन रूपों को अपने कैनवास पर उतारा।इन कलाकारों की मेहनत और भक्ति ने परमार्थ निकेतन शिवरात्रि महोत्सव को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया।कला और भक्ति का ये अनोखा संगम एक दिव्य अनुभव है,जो हर दर्शक को भगवान शिव के साथ आत्मिक जुड़ाव का अहसास दिलाता है।’’द शिवा फेस्टिवल’’का मुख्य उद्देश्य भगवान शिव की महिमा का गुणनानुवाद करना तथा भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में भगवान शिव के 108नामों का विशेष महत्व है,जिससे शिव जी की असीम शक्ति और भक्ति के दर्शन हुये। कलाकारों ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों को अपनी कला के माध्यम से जीवन्त किया और शिव के...