हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक,ग्रामोत्थान परियोजना,संजय सक्सेना की अध्यक्षता में विकासखंडस्तरीय ग्रामोत्थान(रीप)की जिलास्तरीय स्टाफ की एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 के तहत तय किए गए लक्ष्यों की पूर्ति की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना था।बैठक की शुरुआत वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विकास खंडवार लक्ष्यों की पूर्ति की स्थिति की समीक्षा से की गई। सभी विकासखंडों के स्टाफ से उनकी प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इस संदर्भ में सभी स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए कि आगामी 7दिनों के भीतर सभी निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें ताकि परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। इसमें प्रमुख रूप से बिजनेस प्रमोटर्स की भूमिका को सशक्त करने पर जोर दिया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे सीएलएफ के अंतर्गत व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचा...
Get daily news #HARIDWAR