हरिद्वार। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की आशीष मिश्रा ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनाँक 04फरवरी 25दिन मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 1.00बजे तक स्थान कार्यालय तहसीलदार रूड़की में लेखपाल कक्ष में ज्वाइंट मजिस्ट्रेेट,रूड़की की अध्यक्षता में तहसील रूडकी क्षेत्र की आमजन की शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील दिवस आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गयें हैं। जिससे आम जनता की प्राप्त होने वाली शिकायतें व समस्याओं का निराकरण किया जाना सम्भव हो सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment