हरिद्वार। तहसील के बराबर से रामनगर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर समाजसेवी शालू आहूजा ने लोनिवि के अधिकारियों का आभार जताया है। समाजसेवी शालू आहूजा ने आभार जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण शुरू होने पर रामनगर निवासियों ने राहत की सांस ली है। समाजसेवी शालू आहूजा लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रही थी। उनके द्वारा शासन प्रशासन को भी सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया गया था। शालू आहूजा ने कहा कि काफी समय पूर्व खोद कर छोड़ दी गयी सड़क का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोग हर्षित हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को निर्माण कार्य समयबद्धता के साथ पूरे करने चाहिए।जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment