हरिद्वार। 23और 24मार्च को आयोजित की यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपिंयनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस एकेडमी के 15खिलाड़ी खिलाड़ी भाग लेंगे।आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रायवाला स्थित मैम्स स्पोर्टस एकेडमी में आयोजित की जा रही चैम्पिनशिप में कबड्डी, कराटे,एथलीट,लोंग जम्प,हाई जम्प,किक बॉक्सिंग, बास्केटबॉल,बैडमिंटन,जूडो आदि खेलों में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में आशिहारा के श्रेयशी भारद्वाज,श्रद्धा,अरना गुप्ता,वैश्वी चौहान,तेजस त्यागी,सक्षम त्यागी,जय छोकर,रोहन सैनी ,हर्षित पाली,ऋत्विक,दक्ष शर्मा,शिवांश सिंह,मनीष,कार्तिकेय पाल,शिवांगी आदि प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशिहारा के खिलाड़ियों ने हमेशा हरिद्वार का मान बढ़ाया है। यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपिंयनशिप में भी सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतेंगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment