ईद से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए
हरिद्वार। वार्ड 40पीठ बाजार में विशेष सफाई अभियान के तहत मेयर किरण जैसल ने वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को ईद से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ वार्ड में नालों,नालियोें की पुलिया और सड़कों का जायजा भी लिया।इस दौरान वार्ड पार्षद जहांआरा कुरैशी एवं पार्षद प्रतिनिधि आरिफ कुरैशी भी मौजूद रहकर वार्ड की विभिन्न समस्याओं से मेयर किरण जैसल को अवगत कराया।पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि मेयर किरण जैसल द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान से वार्डो में सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी। नईम कुरैशी ने कहा कि मेयर किरण जैसल जनता से किए वादों पर खरा उतर रही हैं। जन समस्याओं को निराकरण में सहयोग करते हुए समस्याओं को हल तुरंत किया जा रहा है।मेयर किरण जैसल ने कहा कि वार्डों में विशेष सफाई अभियान के साथ लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईद पर्व के दृष्टिगत पीठ बाजार में नालों और नालियों की सफाई के लिए भी आधिकारियों कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।मेयर ने कहा कि शहर को गंदगी मुक्त बनाना उनका लक्ष्य है,सभी के सहयोग से शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment