ऋषिकुल मैदान में‘जन सेवा थीम‘‘पर आधारित बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरिद्वार।राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में’’जन सेवा’’थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन ऋषिकुल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्म मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मदन कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 7हजार व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओजस्वी भाषण को वर्चुअल सुना गया तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’सेवा,सुशासन और विकास के 3वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद कल्पना सैनी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में हरिद्वार तथा राज्य ने प्राप्त की उपलब्धियों में सबका सहयोग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहे गये वाक्य’’तीसरा दशक, उत्तराखण्ड का दशक होगा’’को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साकार कर के दिखाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चारधाम यात्रा,गुरूद्वारे हेतु अवस्थापना एवं सुविधा विकास,रोपवे निर्माण के साथ ही कुमाऊॅ में मानस खण्ड माला के अन्तर्गत जो कार्य हो रहे हैं,उनके परिणाम स्वरूप हम देश-दुनिया में स्थान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य है जो बार-बार आपदाओं से ग्रस्त होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को दिखाते हुए प्रदेश में यूसीसी लागू करने का एतिहासिक कार्य किया है जिससे महिलाओं के अधिकारों की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य विकास की दिशा में और आगे बढ़ रहा है,गांव तथा शहरों में बुनियादी ढ़ांचे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने जनपद तथा राज्य में विकास को गति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का केन्द्र बिन्दु हरिद्वार को बनाये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के विकास की मुख्य धारा से पिछड़े व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुॅचे व्यक्ति किसी न किसी योजना से अवश्य लाभांवित हैं।उन्होंने कहा कि देश के लभगभ सारे राज्ये उत्तराखण्ड की तर्ज पर यूसीसी लागू करने की तैयारी कर रहे है।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ, अवस्थापना विकास कार्याे, योजनाओ आदि के बो में विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा भी अपने-अपने विचार प्रकट किये गये। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार के 03वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद हरिद्वार के साथ राज्य के समस्त जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत जन सेवा थीम पर आधारित बहुउददेशीय शिवरों एवं चिकित्सा शिवरों का आयोजन जनपद में 30 मार्च तक प्रत्येक विधानसभा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपद हरिद्वार द्वारा विगत 3वर्षों के दौरान जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई उपलब्धियों,कार्याे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजि० लगभग 01लाख 30हजार कृषकों को 9किस्तों के माध्यम से लगभग 182 करोड 67 लाख की धनराशि का वितरण किया गया है। उरेडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य योजना के अन्तर्गत जनपद में 9.60 करोड अनुदान वितरित कर 1500प्लाट स्थापित किये गये। मुख्यमंत्री सौर रोजगार योजना के अन्तर्गत 1600 किलोवॉट के प्लांट स्थापित किये गये। मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के लगभग 01 लाख ग्रामीणो परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 44439.29 मीट्रिक टन खाद्य वितरण कर इस योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद के लगभग 10 लाख लाभार्थियों को रू0 5.00लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड जारी कर दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग.के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षाे के दौरान लगभग 1लाख 20हजार बच्चों का रूटीन टीकाकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 1,10,205 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन,33,298को विधवा पेंशन एवं 12,886 को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया गया।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग-इस योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के द्वारा जनपद हरिद्वार में विगत 3वर्षों के दौरान कुल 40591 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं कन्या गौरा योजना के अन्तर्गत लगभग 15हजार लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। विगत ३ वर्षों के दौरान कुल 49हजार 879लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण तथा लगभग 1लाख 72हजार लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति माह पोषहार का वितरण किया गया है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत वन्दना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में चार खेलों हॉकी,रेसलिंग,कबड्डी एवं कलेरी पटटू(साउथ इंडिया मार्शल आर्ट) का आयोजन किया।नगर निगम हरिद्वार द्वारा लगभग धनराशि रू०36.00 करोड़ की लागत से विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्गीकरण, रैन बसेरा,भगत सिंह चौक का सौन्दर्याकरण,सडक,नाली निर्माण,मरम्मत कार्य आदि विकास कार्य कराये गये हैं। हरिद्वार- रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा 150.78करोड़ की लागत से यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा विभाग के द्वारा जनपद हरिद्वार में धनराशि रू0 41.76करोड़ की लागत से 1549मरम्मत/पुर्न-निर्माण/बाद सुरक्षा के कार्यों को कराया गया। भारत सरकार के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा जारी की गयी रैंकिग में पूरे देश में जनपद हरिद्वार ने दो बार(जुलाई 2019,जुलाई 2022)एवं मार्च 2024में प्रथम रैकिंग प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22145लखपति दीदी हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3वर्षों के दौरान 7373 ग्रामीण क्षेत्र में आवास तथा 4403 शहरी क्षेत्र में आवास निर्मित कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। जल जीवन मिशन-जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3वर्षों के दौरान लगभग 1लाख 35हजार लाभार्थियों को हर घर नल योजना से जोडकर लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत 715 करोड की धनराशि से जनपद में 369नवीन पेयजल योजनाएं स्थापित की गई हैं जिससे जनपद के 96प्रतिशत परिवारों को हर घर नल योजना से आच्छादित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों के दौरान जनपद हरिद्वार द्वारा सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति के लिये सभी अधिकारी/कर्मचारियों,सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य के द्वारा जिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बहादर पुर जटट को जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री पुरस्कार के तौर पर 5लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 10महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक,भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,डॉ.मधु सिंह,पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,संदीप गोयल तथा ललित अग्रवाल,आशु चौधरी,जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ,परियोजना निर्देशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,सीएमओ डॉ.आरके सिंह,डीएसओ तेजबल सिंह, सीईओ केके गुप्ता,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,जीएम सिडकुल उत्तम कुमार तिवारी,ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार,एपीडी नलिनीत घिल्डियाल,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सरिता पॉवर,बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,बीडीओ मानस मित्तल,तहसीलदार प्रियंका रानी,एलडीएम संजय संत,संजय सक्सेना,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया अन्य अधिकारी व जनसमूह उपस्थित था।
Comments
Post a Comment