सनातन की धरोहर धार्मिक धार्मिक संपत्तियों का संरक्षण अखाड़ा परिषद का दायित्व
हरिद्वार।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा के आश्रम पर किसी को कब्जा नहीे करने दिया जाएगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी लोग आश्रम पर कब्जा करने की फिराक में है।सूचना मिलते ही वे तुरंत आश्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन पायलट बाबा जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर थे। उनके ब्रह्मलीन होने के उपरांत सभी अखाड़ों ने पूरे देश के संत समाज और ब्रह्मलीन पायलट बाबा के भक्तों की मौजूदगी में विधिवत रूप से ब्रह्मलीन पायलट बाबा की शिष्या महामंडलेश्वर केको आईकावा,महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी और महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी को आश्रम की जिम्मेदारी सौंपी थी।लेकिन कुछ अराजक तत्व आश्रम की संपत्ति को कब्जाने की फिराक में हैं।धार्मिक संपत्तियां सनातन की धरोहर हैं।धार्मिक संपत्तियों का संरक्षण अखाड़ा परिषद का दायित्व है। किसी को भी धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को पायलट बाबा आश्रम पर कब्जे के प्रयास का संज्ञान लेते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी व महामंडलेश्वर श्रद्धा गिरी ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से फोन पर वार्ता कर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए आश्रम को बचाने की गुहार लगायी।पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक डा.दुष्यंत चौहान ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज व अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज से आश्रम में रहने वाले सतों व भक्तों की सुरक्षा की मांग की।
Comments
Post a Comment