हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डिप्लोमा और बी.टेक के विद्युत,यांत्रिक,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार,तथा कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा.गजेन्द्र सिंह रावत ने नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भविष्य की स्थायी ऊर्जा व्यवस्था का आधार है।क्विज प्रतियोगिता का संचालन अविरल अवस्थी एवं लोकेश भारद्वाज ने किया।डा.बृजेश कुमार,योगेश कुमार,डा.आशीष धमंधा,गौरव कुमार एवं प्रद्युम्न कुमार मौजूद रहे। एफईटी के अधिष्ठाता प्रोफेसर विपुल शर्मा ने आयोजन समिति और भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की और इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment