उद्यमियों के सहयोग के लिए सरकार प्रयासरत
हरिद्वार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान मे भारत मंडपम आयोजित बिल्ड भारत एकस्पो के द्वितीय संस्करण के आयोजन में 151उद्यमियों को आईआईए की तरफ से सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। यह आयोजन भारत मंडपम नई दिल्ली मे किया गया। एकस्पो मे आईआईए हरिद्वार जिले के चेयरमैंन व सदस्यों उद्ययमियों ने भी सक्रिय भागीदारी ली। बिल्ड भारत एकस्पो 2025 मे प्रतिभाग कर लौटे आईआईए हरिद्वार के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने के लिए बिल्ड भारत एकस्पो 2025व्यापारिक दृष्टि से उधमीयों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और जो भी उद्योगपति इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना चाहेगा उसको आईआईए की ओर से व्यापार बढ़ाने एक्सपोर्ट बढ़ाने में पूरी सहायता दी जाएगी। एकस्पो प्रदर्शनी मे लगे स्टॉलो का अवलोकन मे नवीन टेक्नोलॉजी देखने को मिली। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने मे और नई तकनीक से व्यवसाय मजबूत होगा। उन्होंने बताया आगामी वर्षाे मे सोलर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी को पूर्णतया बढ़ावा मिलेगा जिससे देश के आम नागरिक व उद्योगों को बहुत बिजली के बिलों से राहत मिलेगी जिसके लिए सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी सरकार मे उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है जिससे बेरोजगारी प्रदेश की संतुलित होगी और प्रदेश मे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।आईआईए चेप्टर हरिद्वार की वाइस चेयरमेन डॉ.संध्या शर्मा ने बताया बिल्ड भारत एकस्पो 2025 उद्योगो के विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया अनूठा मंच है।उन्होंने बताया एमएसएमई को मजबूत बनाना विकसित भारत का निर्माण हैं। प्रदेश मे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सजग प्रहरी के रूप मे कार्य कर रहे हैंऔर समय पर उध्य्मियो से शिष्टाचार भेट करते रहते हैं बिल्ड भारत एकस्पो 2025 मे सचिव कपिल मोदी,कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ,दिनेश पुंडीर,पुरूषोत्तम अग्रवाल,मनीष सिंघल,सतवीर,अनित दीक्षित सहित अन्य उधमी शामिल हुए। बिल्ड भारत एकस्पो मे हरिद्वार चेप्टर के उधमियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें दी।
Comments
Post a Comment