Skip to main content

आगामी वर्षाे मे सोलर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी को पूर्णतया बढ़ावा मिलेगा

 उद्यमियों के सहयोग के लिए सरकार प्रयासरत 


हरिद्वार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान मे भारत मंडपम आयोजित बिल्ड भारत एकस्पो के द्वितीय संस्करण के आयोजन में 151उद्यमियों को आईआईए की तरफ से सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। यह आयोजन भारत मंडपम नई दिल्ली मे किया गया। एकस्पो मे आईआईए हरिद्वार जिले के चेयरमैंन व सदस्यों उद्ययमियों ने भी सक्रिय भागीदारी ली। बिल्ड भारत एकस्पो 2025 मे प्रतिभाग कर लौटे आईआईए हरिद्वार के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने के लिए बिल्ड भारत एकस्पो 2025व्यापारिक दृष्टि से उधमीयों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और जो भी उद्योगपति इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना चाहेगा उसको आईआईए की ओर से व्यापार बढ़ाने एक्सपोर्ट बढ़ाने में पूरी सहायता दी जाएगी। एकस्पो प्रदर्शनी मे लगे स्टॉलो का अवलोकन मे नवीन टेक्नोलॉजी देखने को मिली। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने मे और नई तकनीक से व्यवसाय मजबूत होगा। उन्होंने बताया आगामी वर्षाे मे सोलर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी को पूर्णतया बढ़ावा मिलेगा जिससे देश के आम नागरिक व उद्योगों को बहुत बिजली के बिलों से राहत मिलेगी जिसके लिए सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी सरकार मे उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है जिससे बेरोजगारी प्रदेश की संतुलित होगी और प्रदेश मे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।आईआईए चेप्टर हरिद्वार की वाइस चेयरमेन डॉ.संध्या शर्मा ने बताया बिल्ड भारत एकस्पो 2025 उद्योगो के विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया अनूठा मंच है।उन्होंने बताया एमएसएमई को मजबूत बनाना विकसित भारत का निर्माण हैं। प्रदेश मे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सजग प्रहरी के रूप मे कार्य कर रहे हैंऔर समय पर उध्य्मियो से शिष्टाचार भेट करते रहते हैं बिल्ड भारत एकस्पो 2025 मे सचिव कपिल मोदी,कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ,दिनेश पुंडीर,पुरूषोत्तम अग्रवाल,मनीष सिंघल,सतवीर,अनित दीक्षित सहित अन्य उधमी शामिल हुए। बिल्ड भारत एकस्पो मे हरिद्वार चेप्टर के उधमियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें दी।

Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...