लग्जरी ईको स्पोर्टस कार में करता प्रतिबंधित पशु के मांस की तस्करी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के मांस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी लग्जरी गाड़ी से मांस की तस्करी करता था। आरोपी ईको स्पोर्ट कार की नंबर प्लेट बदलकर मांस की तस्करी करने में इस्तेमाल करता था।उसके कब्जे से 110 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस,फर्जी नंबर प्लेट व पशु कटान के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।गौकशी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार में प्रतिबंधित पशु का मांस भरकर लाया है।कार सराय रोड पर उज्जवल आईटीआई के पास खाली प्लॉट में खड़ी है।सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा।पुलिस टीम को देखकर कार में बैठा एक व्यक्ति बाहर निकलकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम निवासी ग्राम-जौरासी रुड़की बताया।कार की तलाशी लेने आगे व पीछे यूके07- बीफ-5062 की नंबर प्लेट लगी मिली एवं कार के अंदर चैक करने पर पिछली सीट पर एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व सीट के नीचे एक नंबर प्लेट नंबर यूके07-बीएफ-4763, 2 कुल्हाड़ी व कटान के उपकरण,2प्लास्टिक के कटटे में तथा 2सफेद कपड़े की चादर के अन्दर मांस बरामद हुआ।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 27 अप्रैल की रात धनपुरा के जंगल में प्रतिबंधित पशु का कटान किया था,जिसका मांस बेचने के लिए वह ज्वालापुर आया था। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गंभीर तोमर,हेडकांस्टेबल हिमेशचंद,कांस्टेबल दिनेश कुमार, प्रमोद पुरोहित,रवि कुमार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment