हरिद्वार। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में एक बड़े होटल के निर्माण कार्य के चलते 17 बोरिंग पंपों से भूजल का दिन रात लगातार दोहन कर पानी को नालों में बहाया जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र देकर होटल निर्माण में लगे पंपों को बंद करने की मांग की है। पत्र में पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के आश्रम धर्मशाला में बोरिंग हुए कुएं तथा पेयजल के नल सूख गए हैं। भूपतवाला संत बाहुल्य क्षेत्र है,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आश्रभों में आकर ठहरते हैं।होटल निर्माण में लगे 17 पंपों द्वारा भूजल नालों में बहाए जाने से क्षेत्र में पानी की कमी होने लगी है।पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उक्त होटल के निर्माण में लगे पंपों को शीघ्र बंद कराकर क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाए।पार्षद सूर्यकांत शर्मा के साथ पत्र सौंपने वाले में श्री रामलीला कमेटी भूपतवाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ,समाजसेवी जनेश्वर त्यागी,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी,प्रमोद पाल,विनय शंकर दुबे,राकेश सिंह, रामेश्वर शर्मा,धीरज झा,आशु कंडवाल,नीरज शर्मा,प्रदीप शर्मा,हेमनारायण अग्रवाल, रमेशनाथ गोस्वामी,गौरव खन्ना,विनीत शर्मा,यश,उमेश जैन,पंकज जोशी,राजा कश्यप,विष्णु उपाध्याय ,विशाल गौड़,अभिनव,सूरज,अमित,सोनू सैनी,नीरज तनेजा,दिनेश सैनी,मनी,रविपाल,अनूप पाल ,दीपक पंत,आदर्श पांडे,सूरज शर्मा,अंकित कौशिक,अश्विनी बिश्नोई,सूरज शर्मा,सूरज गुप्ता ,संदीप,अनूप आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में एक बड़े होटल के निर्माण कार्य के चलते 17 बोरिंग पंपों से भूजल का दिन रात लगातार दोहन कर पानी को नालों में बहाया जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र देकर होटल निर्माण में लगे पंपों को बंद करने की मांग की है। पत्र में पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के आश्रम धर्मशाला में बोरिंग हुए कुएं तथा पेयजल के नल सूख गए हैं। भूपतवाला संत बाहुल्य क्षेत्र है,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आश्रभों में आकर ठहरते हैं।होटल निर्माण में लगे 17 पंपों द्वारा भूजल नालों में बहाए जाने से क्षेत्र में पानी की कमी होने लगी है।पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उक्त होटल के निर्माण में लगे पंपों को शीघ्र बंद कराकर क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाए।पार्षद सूर्यकांत शर्मा के साथ पत्र सौंपने वाले में श्री रामलीला कमेटी भूपतवाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ,समाजसेवी जनेश्वर त्यागी,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी,प्रमोद पाल,विनय शंकर दुबे,राकेश सिंह, रामेश्वर शर्मा,धीरज झा,आशु कंडवाल,नीरज शर्मा,प्रदीप शर्मा,हेमनारायण अग्रवाल, रमेशनाथ गोस्वामी,गौरव खन्ना,विनीत शर्मा,यश,उमेश जैन,पंकज जोशी,राजा कश्यप,विष्णु उपाध्याय ,विशाल गौड़,अभिनव,सूरज,अमित,सोनू सैनी,नीरज तनेजा,दिनेश सैनी,मनी,रविपाल,अनूप पाल ,दीपक पंत,आदर्श पांडे,सूरज शर्मा,अंकित कौशिक,अश्विनी बिश्नोई,सूरज शर्मा,सूरज गुप्ता ,संदीप,अनूप आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment