हरिद्वार। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंम्पियनशिप 2025 के दूसरे दिन नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला गया। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20ओवर में 5विकेट खोकर 145रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने नाबाद 52गेंदों पर 55रन बनाए।सबसे लंबी 45गेंदों पर 55रन की पार्टनरशिप निवेद मिश्रा और राजेंद्र बिष्ट के बीच रही।वहीं वेस्ट जोन की तरफ से लोकेश शर्मा ने 15रन देकर 2विकेट,नितिन गवांडे ने 30रन देकर 2विकेट और मोहन बदुरै ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया।146रन का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20ओवर में 9 विकेट खोकर 126रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19रन से मैच जीत लिया। वेस्ट जोन के मोहन बदुरै ने 9 गेंद पर 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए और अनूप फूलपुर ने 23 गेंदों पर सर्वाधिक 28रन बनाए।नोर्थ जोन के प्रवीण थापर ने 4ओवर में 23रन देकर 2 विकेट लिए। 4 ओवर में 6रन देकर 3विकेट लेने वाले अजीत चंदेला को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में सेंट्रल जोन ने 7विकेट से मैच जीता। ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9विकेट खोकर 136रन बनाए। ईस्ट जोन की तरफ से संता भट्टाचार्य ने 36गेंदों पर 4चौकों की मदद से सर्वाधिक 42रन बनाए।सेंट्रल जोन के गेंदबाज राजीव त्यागी ने 4ओवर में 24 रन देकर 2विकेट और मृत्युंजय कुमार ने 3ओवर में 19रन देकर 2विकेट लिए। सेंट्रल जोन ने 17.3ओवर में 3विकेट खोकर 137रन बनाए। इस तरह से सेंट्रल जोन ने 7विकेट से मैच जीत लिया।भानू सेठ ने 33गेंदों पर 2छक्कों,7चौकों की मदद से सर्वाधिक 52रन बनाए और मैंन ऑफ द मैच बने।ईस्ट जोन के गेंदबाज जतिन सक्सेना ने 4ओवर में 16रन देकर 2विकेट लिए।इस दौरान हरिद्वार वेटरन्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,संजय कुमार, राजीव त्यागी,जावेद नदीम,एस कानन,योगेन्द्र विभोर,बिंदिया चौहान,रविंद्र त्यागी, चंद्रशेखर नायर,अरविंद खनेजा,कॉमेंटेटर सुशील दोषी,नीरज दत्त,कन्हैया लाल,सुरेश गोस्वामी और अंपायर राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान उपस्थित थे।
हरिद्वार। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंम्पियनशिप 2025 के दूसरे दिन नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला गया। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20ओवर में 5विकेट खोकर 145रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने नाबाद 52गेंदों पर 55रन बनाए।सबसे लंबी 45गेंदों पर 55रन की पार्टनरशिप निवेद मिश्रा और राजेंद्र बिष्ट के बीच रही।वहीं वेस्ट जोन की तरफ से लोकेश शर्मा ने 15रन देकर 2विकेट,नितिन गवांडे ने 30रन देकर 2विकेट और मोहन बदुरै ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया।146रन का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20ओवर में 9 विकेट खोकर 126रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19रन से मैच जीत लिया। वेस्ट जोन के मोहन बदुरै ने 9 गेंद पर 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए और अनूप फूलपुर ने 23 गेंदों पर सर्वाधिक 28रन बनाए।नोर्थ जोन के प्रवीण थापर ने 4ओवर में 23रन देकर 2 विकेट लिए। 4 ओवर में 6रन देकर 3विकेट लेने वाले अजीत चंदेला को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में सेंट्रल जोन ने 7विकेट से मैच जीता। ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9विकेट खोकर 136रन बनाए। ईस्ट जोन की तरफ से संता भट्टाचार्य ने 36गेंदों पर 4चौकों की मदद से सर्वाधिक 42रन बनाए।सेंट्रल जोन के गेंदबाज राजीव त्यागी ने 4ओवर में 24 रन देकर 2विकेट और मृत्युंजय कुमार ने 3ओवर में 19रन देकर 2विकेट लिए। सेंट्रल जोन ने 17.3ओवर में 3विकेट खोकर 137रन बनाए। इस तरह से सेंट्रल जोन ने 7विकेट से मैच जीत लिया।भानू सेठ ने 33गेंदों पर 2छक्कों,7चौकों की मदद से सर्वाधिक 52रन बनाए और मैंन ऑफ द मैच बने।ईस्ट जोन के गेंदबाज जतिन सक्सेना ने 4ओवर में 16रन देकर 2विकेट लिए।इस दौरान हरिद्वार वेटरन्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,संजय कुमार, राजीव त्यागी,जावेद नदीम,एस कानन,योगेन्द्र विभोर,बिंदिया चौहान,रविंद्र त्यागी, चंद्रशेखर नायर,अरविंद खनेजा,कॉमेंटेटर सुशील दोषी,नीरज दत्त,कन्हैया लाल,सुरेश गोस्वामी और अंपायर राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment