देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दो दिवसीय शिवा फेस्ट 2025 का विधिवत् शुभारम्भ हुआ।’शिवा फेस्ट.2025’’ के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ),देहरादून की संयुक्त निदेशक डॉ.अनीता सिंह,कॉलेज के कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार और निदेशक प्रो.(डॉ.) प्रहलाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.अनीता सिंह ने उपस्थित छात्रों से अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में युवाओं से कहा कि उन्हें हर बच्चा कलाम सर,स्टीफन हॉकिगं और सुधा मूर्ति की तरह दिखता है। उसमें वही संभावना,वही क्षमता नजर आती है।छात्रों को नई तकनीकी को अपनाने,मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने,मोबाईल फोन पर और अन्य व्यर्थ की चीजों से ध्यान भटकाने,मेहनत और खुद पर विश्वास के साथ साथ असफलताओं से घबराएं नहीं बल्कि हर बार उठकर आगे बढने पर जोर दिया। छात्रों से कहा कि वे सिर्फ पैकेज के पीछे न भागें,बल्कि अपने कौशल का विकास करके,डायरी लेखन,सकारात्मक लोगों के साथ रहकर अपने लिए खुद ही रास्ता बनायें। उन्होंने अपने समापन सम्बोधन में शिवालिक कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार,कॉलेज के निदेशक प्रो.डॉ.प्रहलाद सिंह,कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुरमधुर पन्त और कॉलेज की सराहना की। कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने छात्रों से कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने से छात्रों के व्यक्तितव और बौद्विक विकास होता है,छात्र अपने जीवन में रोज नये नये चैलेंजों से रूबरू होते हैं।उनको निखारने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को ऐसे अवसरों पर बढ चढकर प्रतिभाग करना चाहिए। कॉलेज के निदेशक प्रो.डॉ.प्रहलाद सिंह ने शिवालिक में छात्रों से कहा कि शिवा फेस्ट छात्रों के लिए फेस्ट न होकर एक,अपनी प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच है जिसमें कोई भी छात्र प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रर्दशन कर सकता है। जिस छात्र को जो सबसे अच्छा लगता है वह उसी में अपना सर्वोतम देने का भरसक प्रयास करें। एक दिन निश्चित है कि उसे सफलता मिलकर ही रहेगी।छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवा फेस्ट के अवसर पर छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सोलो डांस,ग्रुप डांस, गढवाली,कुमाउनी,दक्षिण भारतीय कथक,बॉलीबुड,पंजाबी,राजस्थानी डांस,क्विज कम्पटीशन ,रंगोली, फोटोग्राफ कम्पटीशन,रैम्प वाक आदि से सभी का मन मोह लिया। विजेता टीमों को विभिन्न श्रेणियों में पुरूस्कृत किया।दूसरे दिन के कार्यक्रम में इंडियन आईडियल के विजेता पवनदीप राजन ने अपनी लाइव परर्फोमेंस की प्रस्तुति दी,जिसमें छात्रों ने जमकर विभिन्न प्रकार के गानों के साथ मनोरंजन किया। कार्यक्रम के संयोजक और डायरेक्टर एडमिशन डॉ.सुरमधुर पन्त ने सभी छात्रों,शिक्षकों,कर्मचारियों और आगन्तुक जजों में डॉ.निधि चैटर्जी और डॉ.प्रीति सूद का स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के प्रिंसपल प्रो.डॉ.स्यानतन मुखोपाध्याय के अलावा विभिन्न विभागों के डीन,विभागाध्यक्ष,शिक्षकगण,मीडिया कर्मचारी और छात्र- छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।
देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दो दिवसीय शिवा फेस्ट 2025 का विधिवत् शुभारम्भ हुआ।’शिवा फेस्ट.2025’’ के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ),देहरादून की संयुक्त निदेशक डॉ.अनीता सिंह,कॉलेज के कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार और निदेशक प्रो.(डॉ.) प्रहलाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.अनीता सिंह ने उपस्थित छात्रों से अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में युवाओं से कहा कि उन्हें हर बच्चा कलाम सर,स्टीफन हॉकिगं और सुधा मूर्ति की तरह दिखता है। उसमें वही संभावना,वही क्षमता नजर आती है।छात्रों को नई तकनीकी को अपनाने,मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने,मोबाईल फोन पर और अन्य व्यर्थ की चीजों से ध्यान भटकाने,मेहनत और खुद पर विश्वास के साथ साथ असफलताओं से घबराएं नहीं बल्कि हर बार उठकर आगे बढने पर जोर दिया। छात्रों से कहा कि वे सिर्फ पैकेज के पीछे न भागें,बल्कि अपने कौशल का विकास करके,डायरी लेखन,सकारात्मक लोगों के साथ रहकर अपने लिए खुद ही रास्ता बनायें। उन्होंने अपने समापन सम्बोधन में शिवालिक कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार,कॉलेज के निदेशक प्रो.डॉ.प्रहलाद सिंह,कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुरमधुर पन्त और कॉलेज की सराहना की। कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने छात्रों से कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने से छात्रों के व्यक्तितव और बौद्विक विकास होता है,छात्र अपने जीवन में रोज नये नये चैलेंजों से रूबरू होते हैं।उनको निखारने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को ऐसे अवसरों पर बढ चढकर प्रतिभाग करना चाहिए। कॉलेज के निदेशक प्रो.डॉ.प्रहलाद सिंह ने शिवालिक में छात्रों से कहा कि शिवा फेस्ट छात्रों के लिए फेस्ट न होकर एक,अपनी प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच है जिसमें कोई भी छात्र प्रतिभाग कर अपने कौशल का प्रर्दशन कर सकता है। जिस छात्र को जो सबसे अच्छा लगता है वह उसी में अपना सर्वोतम देने का भरसक प्रयास करें। एक दिन निश्चित है कि उसे सफलता मिलकर ही रहेगी।छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवा फेस्ट के अवसर पर छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सोलो डांस,ग्रुप डांस, गढवाली,कुमाउनी,दक्षिण भारतीय कथक,बॉलीबुड,पंजाबी,राजस्थानी डांस,क्विज कम्पटीशन ,रंगोली, फोटोग्राफ कम्पटीशन,रैम्प वाक आदि से सभी का मन मोह लिया। विजेता टीमों को विभिन्न श्रेणियों में पुरूस्कृत किया।दूसरे दिन के कार्यक्रम में इंडियन आईडियल के विजेता पवनदीप राजन ने अपनी लाइव परर्फोमेंस की प्रस्तुति दी,जिसमें छात्रों ने जमकर विभिन्न प्रकार के गानों के साथ मनोरंजन किया। कार्यक्रम के संयोजक और डायरेक्टर एडमिशन डॉ.सुरमधुर पन्त ने सभी छात्रों,शिक्षकों,कर्मचारियों और आगन्तुक जजों में डॉ.निधि चैटर्जी और डॉ.प्रीति सूद का स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के प्रिंसपल प्रो.डॉ.स्यानतन मुखोपाध्याय के अलावा विभिन्न विभागों के डीन,विभागाध्यक्ष,शिक्षकगण,मीडिया कर्मचारी और छात्र- छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment