चिकित्सक मानवता की सेवा को समर्पित है-महंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार।गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता चैरिटेबल आई हॉस्पिटल सप्तसरोवर भूपतवाला का 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 33सालों से यह अस्पताल लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि चिकित्सक मानवता का कार्य समर्पित भाव से करते हैं और गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा धर्मार्थ चिकित्सालय चलाकर वैश्य समाज के लोगों ने मानवता का महान कार्य किया है। इस अवसर पर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी सुधीर कुमार गुप्ता,महंत देवानंद सरस्वती महाराज,महंत मोहन सिंह महाराज,महंत विष्णु दास महाराज,महंत प्रेमदास महाराज ,महंत ज्ञानानंद शास्त्री महाराज,महंत सहजानंद भारती महाराज,गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार गोयल,मंत्री एम.के गोयल,डॉ.जगमोहन आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment