हरिद्वार। त्रिमूर्तिनगर ज्वालापुर में आयोजित जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि जाट महासभा पंचपुरी को कुछ व्यक्तियों द्वारा कई बार विखंडित किया गया जिसका समाज को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके बावजूद महासभा को तोड़ने के प्रयास निरंतर चलते रहे। लेकिन अब पूरा जाट समाज एकजुट है।महासभा को तोड़ने के किसी भी प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। महासभा सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य कर रही है।बैठक का संचालन रविकांत मलिक ने किया। बैठक में हरपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,शुभम लाठियां,रंजीत सिंह, पंकज चौधरी,परविंदर सिंह,बलवीर,केएस चौहान,प्रवेश, सीताराम,जगपाल तोमर,राजन, सुरेंद्र,केपी सिंह,ऋषिपाल,सुधांशु,राजकुमार,रकमसिंह,अजय मलिक,दीपक,संदीप,सुखरामपाल,चंद्रपाल ढाका, अंकुर,सीपी सिंह राठी,जसवीर,मांगेराम,धीरज,कुशलवीर,योगेन्द्र,नाथीराम,हर्षवर्धन,छोटन सिंह, राजपाल,अंकित,विकास,रूपेश,रवींद्र कुमार,ख़ेमचंद, पुष्पेंद्र,प्रदीप,राजीव मलिक,तरुण राठी,राहुल ,रवींद्र,एसपी मलिक,अनंगपाल सिंह,राजकुमार,मग्न सिंह,सिकन्दर,नरेश बालियान,पंकज मलिक ,देवेन्द्र कुंडू,जितेंद्र,अशोक हुड्डा,अनुज मलिक,जितेंद्र राठी,अजय मलिक, राजवीर पंवार,प्रेमपाल पंवार,नरेंद्र चौधरी,यशपाल सिंह,सचिन राठी,राजीव मलिक आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। त्रिमूर्तिनगर ज्वालापुर में आयोजित जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि जाट महासभा पंचपुरी को कुछ व्यक्तियों द्वारा कई बार विखंडित किया गया जिसका समाज को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके बावजूद महासभा को तोड़ने के प्रयास निरंतर चलते रहे। लेकिन अब पूरा जाट समाज एकजुट है।महासभा को तोड़ने के किसी भी प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। महासभा सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य कर रही है।बैठक का संचालन रविकांत मलिक ने किया। बैठक में हरपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,शुभम लाठियां,रंजीत सिंह, पंकज चौधरी,परविंदर सिंह,बलवीर,केएस चौहान,प्रवेश, सीताराम,जगपाल तोमर,राजन, सुरेंद्र,केपी सिंह,ऋषिपाल,सुधांशु,राजकुमार,रकमसिंह,अजय मलिक,दीपक,संदीप,सुखरामपाल,चंद्रपाल ढाका, अंकुर,सीपी सिंह राठी,जसवीर,मांगेराम,धीरज,कुशलवीर,योगेन्द्र,नाथीराम,हर्षवर्धन,छोटन सिंह, राजपाल,अंकित,विकास,रूपेश,रवींद्र कुमार,ख़ेमचंद, पुष्पेंद्र,प्रदीप,राजीव मलिक,तरुण राठी,राहुल ,रवींद्र,एसपी मलिक,अनंगपाल सिंह,राजकुमार,मग्न सिंह,सिकन्दर,नरेश बालियान,पंकज मलिक ,देवेन्द्र कुंडू,जितेंद्र,अशोक हुड्डा,अनुज मलिक,जितेंद्र राठी,अजय मलिक, राजवीर पंवार,प्रेमपाल पंवार,नरेंद्र चौधरी,यशपाल सिंह,सचिन राठी,राजीव मलिक आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment