संयुक्त पर्यटन निदेशक वाईएस गंगवार ने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात यात्रा वाहनों को किया रवाना
हरिद्वार। मंगलवार को यात्रीयों को पहला जत्था हरिद्वार से चारधाम यात्रा पर रवाना हुआ। मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात स्थानीय ट्रैवल कारोबारियों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने चारधाम यात्रीयों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चारधाम यात्रा पर रवाना हुए दल में कई प्रदेशों के यात्री शामिल हैं।इस दौरान पहली बार चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए और यमनोत्री धाम,गंगोत्री धाम, केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम की जय जयकार के साथ यात्रा पर रवाना हुए। संयुक्त पर्यटन निदेशक वाईएस गंगवार ने यात्रीयों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। पर्यटन कारोबारी हरीश भाटिया ने कहा कि चारधाम यात्रीयों का पहला जत्था रवाना हो गया। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष भी यात्रा बेहतर तरीके से संचालित होगी। पर्यटन कारोबारी अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि 30 अप्रैल से चारधाम के कपाट खुल रहे हैं।मायादेवी मंदिर में पूजा कर चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न होने की कामना की गयी।चारधाम यात्री रेखा वर्मा व दिलीप जोशी ने कहा कि पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं। उम्मीद है कि सरकार ने यात्रा के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की होंगी।
Comments
Post a Comment