केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा
हरिद्वार। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे संयुक्त सचिव,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार डी.सेंथिल पाण्डियन की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यों के संबंध में स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई। अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता ने जल संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जल शक्ति अभियान कैच द रैन नारी शक्ति से जल शक्ति के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में संपादित किए गए कार्यों जिसमें मनरेगा के अंतर्गत कुल 46 तालाबों में कार्य किया गया है,जिसमें कुल सृजित 60692 मानव दिवस जिसमे महिलाओं के सशक्त बनाने हेतु उनकी भागीदारी 32 प्रतिशत रही तथा 04 महिलाओं को आत्म निर्भर बनने हेतु 2.6065 हैक्टर क्षेत्र वर्ग वाले तालाब का पट्टा 29वर्ष के लिए उपलब्ध कराया गया ,ताकि आत्मनिर्भर की दिशा में अग्रसर हो सके।उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में 32तालाबों अतिक्रमण से मुक्त कराया गया तथा 97 तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव डी.सेंथिल पाण्डियन ने उपस्थित अधिकारियों के निर्देश दिए कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जो भी कार्य किए जा रहे है उनको आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करे,जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आम जनमानस की भागीदारी भी सुनिश्चित हो,इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि सारा कार्यक्रम के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को मानसून से पहले करना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि संचालित योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार को कोई समस्या या कठिनाई आ रही है तो उसके समाधान के लिए कारगर उपाय निकला जाए तथा योजनाओं का समय-समय पर भी सक्षम अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में संयुक्त सचिव द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के समीक्षा की,स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश दिए है कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में और महिलाओं के प्रसव केंदों साथ ही सभी सीएचसी,पीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये। उन्होंने बाल विकास की समीक्षा करते हुए बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल से कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों कृषि,मत्स्य,रीप,शिक्षा विभाग आदि से जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उन्हेंाने पाया कि जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किये जा रहे कार्यों एव विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों के हौसला अफजाई करते हुए सराहना की। बैठक के पश्चात संयुक्त सचिव द्वारा विकास खण्ड नारसन के ग्राम लिब्बारेंड़ी के मशरूम प्लांट,ग्राम हरचंद पुर फ्लोरी कल्चर ण्वं ग्राम शेरपुर खेलमऊ तालाब का निरीक्षण,गदर जूड़ा रूफ टॉप,रेन वाटर ,हारवेस्ंिटग स्ट्रकचर के साथ लाठरदेवा स्थित हूण के सीड बैंक का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कीं। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,सीएमओ डॉ.आरके सिंह,परियोजना निर्देशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य ,अपर निर्देशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,बीडीओ मानस मित्तल,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,उप प्रभागीय वन अधिकारी पूनम कैथूरा ,एलडीएम संजय संत सहित जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment