सबको बराबरी का अधिकार देता है संविधान-रवि बहादुर
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिड़ियान ग्रंट,बोंगला,बंजरेवाला, अहमदपुर ग्रंट व ग्राम झिंवरेड़ी में संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई और शोभायात्रा निकाली गयी।डा.अंबेडकर के जीवन जुड़ी झांकियों से सुसज्जित शोभा यात्रा का शुभारंभ ज्वालापुर विधायक इंजी.रवि बहादुर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभी को अंबेडकर जंयती की शुभकामनाएं देते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण की। देश का संविधान लिखा और देश के पहले कानून मंत्री बने। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा तैयार किया गया संविधान सबको बराबरी का हक देता है। संविधान में गरीब व वंचित समाज के लिए समुचित व्यवस्था है। संविधान लागू होने के बाद देश के दलित, शोषित वर्ग के जीवन में बदलाव आया,शिक्षा का अधिकार मिला।संविधान में मिले शिक्षा के अधिकार की बदौलत दलित शोषित समाज शिक्षित बनकर देश के विकास में योगदान कर रहा है। सभी को बाबा साहेब डा.अंबेडकर के संषर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment