हरिद्वार। कड़ी मेहनत कर रोजी रोटी कमाने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने पंजाब से आए यात्रियों का ज्वेलरी,पैसों से भरा बैग व मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस ने यात्री को ढूंढकर सामान उसके सुपुर्द कर दिया। पंजाब से आए कुछ यात्री उनका एक बैग जिसमें सोने के एक जोड़ी टॉप्स,मोबाइल फोन व करीब दस हजार रूपए की नमदी थी। रिक्शा चालक शिवसागर की रिक्शा में भूल गए थे। शिव सागर को जब रिक्शा में बैग मिला तो उसने यात्रियों को ढूंढने का प्रयास किया। यात्रियों के नहीं मिलने पर उसने भीमगौड़ा बैरियर पर बैग पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम ने यात्रियों को ढूंढकर बैग उन्हें सौंप दिया। बैग वापस मिलने पर यात्रियों ने रिक्शा चालक व पुलिस का आभार जताया। ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर पुलिस ने भी शिव सागर शाह की पीठ थपथपाई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने शिव सागर की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अखाड़ा धर्मनगरी का सम्मान बढ़ाने वाले रिक्शा चालक को सम्मानित करेगा।
हरिद्वार। कड़ी मेहनत कर रोजी रोटी कमाने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने पंजाब से आए यात्रियों का ज्वेलरी,पैसों से भरा बैग व मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस ने यात्री को ढूंढकर सामान उसके सुपुर्द कर दिया। पंजाब से आए कुछ यात्री उनका एक बैग जिसमें सोने के एक जोड़ी टॉप्स,मोबाइल फोन व करीब दस हजार रूपए की नमदी थी। रिक्शा चालक शिवसागर की रिक्शा में भूल गए थे। शिव सागर को जब रिक्शा में बैग मिला तो उसने यात्रियों को ढूंढने का प्रयास किया। यात्रियों के नहीं मिलने पर उसने भीमगौड़ा बैरियर पर बैग पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम ने यात्रियों को ढूंढकर बैग उन्हें सौंप दिया। बैग वापस मिलने पर यात्रियों ने रिक्शा चालक व पुलिस का आभार जताया। ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर पुलिस ने भी शिव सागर शाह की पीठ थपथपाई। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने शिव सागर की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अखाड़ा धर्मनगरी का सम्मान बढ़ाने वाले रिक्शा चालक को सम्मानित करेगा।
Comments
Post a Comment