पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने यात्रियों को किया रवाना
हरिद्वार। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर चारधाम यात्रा की विधिवत शुरूआत हो गयी। हरिद्वार से बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा पर रवाना हुए। पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि के साथ साधु संतों ने मुंबई के तीर्थ यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा रवाना किया।इस दौरान यात्री बेहद उत्साहित दिखे और हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों के साथ यात्रियों ने पहलगाम की घटना को दरकिनार करते हुए यात्रा को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बताया। यात्रियों ने कहा कि जितनी अधिक संख्या में यात्री चारधाम यात्रा पर आगे आयेंगे। आतंकवादी उतने ही पीछे हटेंगे।तीर्थयात्रियों ने कहा कि यात्रा के माध्यम से देश ओर दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ संदेश देना है। पर्यटन सलाहकर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा को लेकर बेहद गंभीर है।अधिकारियों को यात्रीयों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।यात्रियों के उत्साह से हरिद्वार के व्यापारी भी उत्साहित है। व्यापारियों ने अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जतायी है। व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आएंगे।
Comments
Post a Comment