Skip to main content

अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस क्षेत्र में चैम्पियन बने छात्र- कर्मेन्द्र सिंह


हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.पी.जी.कॉलेज के वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ का जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह दीप जलाकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के स्किल को निखारने का काम करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आप सभी विद्यार्थी इस मोड़ पर हैं कि ग्रेजुएशन के बाद या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कैरियर का विकल्प एक चौराहे के समान दिखाई देता है और सबसे जरूरी होता है यह तय करना कि आपको किस रास्ते में जाना है, केरियर रूपी मार्ग के चयन में अगर थोड़ी सी भी चूक होती है तो आगे का रास्ता बहुत मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के रास्त का चयन शान्त मन से,सोच समझकर व अपनी रूचि के अनुरूप चयन किया तो निश्चित तौर पर आपको आगे अच्छा सुनहरा रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्या अध्ययन एवं शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का निश्चित तौर पर कुछ न कुछ उद्देश्य अवश्य होता है और आप सभी का भी कुछ ना कुछ उद्देश्य एवं लक्ष्य अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अपने पड़ोसियों,मित्रों, सहयोगियों में किसी से भी प्रभावित होकर के अपना लक्ष्य न बदलें तथा अपने लक्ष्य का चयन वही करें जो स्वयं को पसंद है,जो स्वयं बनना चाहते हैं और लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुशासित रहते हुए पूरी तन्मयता व समयबद्धता से कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा,तभी सफलता प्राप्त होगी। कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सबसे महत्वपूर्ण होता है प्रतियोगिता में हिस्सा लेना क्योंकि जो हिस्सा लेगा,वही सफल होगा, यदि असफल भी होता है तो कभी भी निगेटिविटी से जोड़कर नहीं देखना चाहिए बल्कि सकारात्मक सोच रखते हुए सोचना चाहिए कि असफलता भी एक अवसर होती है क्योंकि जब असफलतारूपी ठोकर लगती है तो आदमी और कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़ता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को चैम्पियन एवं एक्सपर्ट बनने हेतु शुभकामनाएं दी।इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा, छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉ.संजय माहेश्वरी व डॉ.नलिनी जैन,डॉ.मनमोहन गुप्ता,प्रो.तेजवीर सिंह तोमर,प्रो.जे.सी.आर्य,विनय थपलियाल,डॉ.सुषमा नयान आदि द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति-चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की वार्षिक आख्या को उपस्थित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। महाविद्यालय को निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसरित करने का संकल्प भी लिया। गुरू महिमा का गुणगान करते हुए प्राचार्य डॉ.बत्रा ने कहा कि कॉलेज प्रबन्ध समिति के पूज्य श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज का आशीर्वाद सदैव उनको मिलता रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा करीना मोटवानी,डिम्पल गोयल,अंजली यादव,कोमल सैनी,नीशू,भव्या भगत,हर्षिता भाटिया,सपना,शुभी कुर्ल,कामना त्यागी तथा कोमल बावेजा को वर्ष 2024 में अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। कॉलेज की छात्रा कु.अपराजिता को राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतिभाग करने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित दिनेश चन्द्र शास्त्री,वाणिज्य विभाग के प्रो.तेजवीर सिंह तोमर,तृतीय श्रेणी कर्मचारी आलोक शर्मा,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुंवरपाल आदि को जिलाधिकारी प्रो.दिनेश चन्द्र शास्त्री,कुलपति तथा प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी नृत्य,राजस्थानी,गढ़वाली नृत्य में नंदा देवी की राजजात की भव्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,अंशिका,आकांक्षा,वैष्णवी,श्रुति,टिया, कुणाल,आदि ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.संजय कुमार माहेश्वरी,रिया कश्यप,कशिश ठाकुर द्वारा संयुक्त रुप से किया।इस अवसर पर डॉ.मन मोहन गुप्ता,प्रो.जगदीश चन्द्र आर्य,विनय थपलियाल,डॉ.सुषमा नयाल,डॉ.मोना शर्मा,डॉ.आशा शर्मा,डॉ.रेनू सिंह,डॉ.अनुरिषा ,डॉ.पूर्णिमा सुन्दरियाल,डॉ.पुनीता शर्मा,डॉ.शिव कुमार चौहान,डॉ.मनोज कुमार सोही,डॉ.पल्लवी राणा,श्रीमती रूचिता सक्सेना,डॉ.विनीता चौहान,डॉ.सरोज शर्मा,श्रीमती रिंकल गोयल,श्रीमती रिचा मिनाचा,डॉ.गीता शाह,श्रीमती आस्था आनन्द,डॉ.रजनी सिंघल,डॉ.विजय शर्मा,वैभव बत्रा,डॉ.यादविन्दर सिंह,विनीत सक्सेना,कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द पाण्डेय,राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...