हरिद्वार। भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने आज जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद का दौरा किया। इस दौरान (एनआरएलएम उन्होंने एवं ग्रामोत्थान परियोजना (आरईएपी) के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) की आजीविका गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जाकर जानकारी प्राप्त की।ग्राम बहादराबाद में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया गया,जिनमें फूल उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,मशरूम,शहद,सिंघाड़ा,सिरका उत्पादन जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन उत्पादों की इकाई लागत,कच्चे माल की उपलब्धता,श्रम लागत,पूंजी निवेश एवं बैंक ऋण से जुड़ी जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना तथा समूह की महिलाओं द्वारा साझा की गई।इस अवसर पर गैर-कृषि आधारित गतिविधियों जैसे ज्वेलरी निर्माण डिजाइनिंग उत्पाद,धूप-अगरबत्ती,जूट व रेशे से बने उत्पादों पर भी डिप्टी सेक्रेटरी ने महिलाओं से विस्तार से जानकारी ली और इन व्यवसायों के विस्तारीकरण व विकास के लिए आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर उसे शासन को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।भ्रमण के दौरान डिप्टी सेक्रेटरी ने ग्रोथ सेंटर में संचालित प्रमुख व्यवसाय गतिविधियों जैसे सीएससी सेंटर,सिलाई केंद्र,पैनासोनिक असेंबलिंग यूनिट, प्रसाद निर्माण इकाई, शगुन बेकरी यूनिट एवं कैंटीन आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह जानकारी प्राप्त की कि इन इकाइयों में महिलाओं ने अपनी कितनी पूंजी लगाई है,किस सरकारी योजना का लाभ लिया गया है,और बैंक ऋण प्राप्त हुआ है या नहीं।बाद में बहादराबाद के विकासखंड सभागार में महिलाओं के साथ बैठक कर उन्होंने उनकी समस्याओं एवं व्यवसाय संचालन में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की।बैठक में बिजनेस प्रमोटर,पशु सखी एवं पदाधिकारियों से भी संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर भारत सरकार छत्स्ड टीम से राजीव सिंघल,स्टेट टीम से एसीओ प्रदीप पाण्डेय,दिवाकर,अमित,तथा जिला स्तर से परियोजना निदेशक,डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी,खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल,डीटीई सूरज रतूड़ी,जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ग्रामोत्थान परियोजना एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने आज जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद का दौरा किया। इस दौरान (एनआरएलएम उन्होंने एवं ग्रामोत्थान परियोजना (आरईएपी) के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) की आजीविका गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जाकर जानकारी प्राप्त की।ग्राम बहादराबाद में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया गया,जिनमें फूल उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,मशरूम,शहद,सिंघाड़ा,सिरका उत्पादन जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन उत्पादों की इकाई लागत,कच्चे माल की उपलब्धता,श्रम लागत,पूंजी निवेश एवं बैंक ऋण से जुड़ी जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना तथा समूह की महिलाओं द्वारा साझा की गई।इस अवसर पर गैर-कृषि आधारित गतिविधियों जैसे ज्वेलरी निर्माण डिजाइनिंग उत्पाद,धूप-अगरबत्ती,जूट व रेशे से बने उत्पादों पर भी डिप्टी सेक्रेटरी ने महिलाओं से विस्तार से जानकारी ली और इन व्यवसायों के विस्तारीकरण व विकास के लिए आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर उसे शासन को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।भ्रमण के दौरान डिप्टी सेक्रेटरी ने ग्रोथ सेंटर में संचालित प्रमुख व्यवसाय गतिविधियों जैसे सीएससी सेंटर,सिलाई केंद्र,पैनासोनिक असेंबलिंग यूनिट, प्रसाद निर्माण इकाई, शगुन बेकरी यूनिट एवं कैंटीन आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह जानकारी प्राप्त की कि इन इकाइयों में महिलाओं ने अपनी कितनी पूंजी लगाई है,किस सरकारी योजना का लाभ लिया गया है,और बैंक ऋण प्राप्त हुआ है या नहीं।बाद में बहादराबाद के विकासखंड सभागार में महिलाओं के साथ बैठक कर उन्होंने उनकी समस्याओं एवं व्यवसाय संचालन में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की।बैठक में बिजनेस प्रमोटर,पशु सखी एवं पदाधिकारियों से भी संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर भारत सरकार छत्स्ड टीम से राजीव सिंघल,स्टेट टीम से एसीओ प्रदीप पाण्डेय,दिवाकर,अमित,तथा जिला स्तर से परियोजना निदेशक,डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी,खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल,डीटीई सूरज रतूड़ी,जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ग्रामोत्थान परियोजना एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment