पांडे की स्मृति में सभागार निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया,
हरिद्वार।श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर शिक्षाविद् बसंत कुमार पांडे सभागार के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। स्वर्गीय श्री पांडे कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे हैं,कॉलेज की स्थापना के साथ ही वह विद्यालय से जुड़े रहे। वह विद्यालय के दूसरे प्रधानाचार्य के रूप में कई वर्ष तक कार्यरत रहे।उससे पूर्व वह विद्यालय के उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे।उन्होंने विद्यालय को लगभग 35वर्ष से ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं दी।आज अक्षय तृतीया के दिन स्वर्गीय बसंत कुमार पांडे का शताब्दी जन्म दिवस था।इस अवसर पर उनके नाम से सभागार निर्माण का कार्य शुरू किया गया।भूमि पूजन मुख्य अतिथि श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब)नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित इंद्र मोहन गोस्वामी के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया।भूमि पूजन से पूर्व शिक्षाविद् स्वर्गीय श्रीबसंत कुमार पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।मुख्य अतिथि इंद्र मोहन गोस्वामी ने श्री पांडे के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को उल्लेखनीय बताया। प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने उन्हें एक उच्च कोटि का शिक्षक बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि जल्दी ही यह बहुउद्देशीय भवन बनकर तैयार हो जाएगा।डॉ प्रदीप जोशी ने उनके बेबाक जीवन शैली पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.देशबंधु ,विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता प्रबंधक एवं सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डॉ.प्रदीप जोशी,प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,महासचिव दीपक मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)एनयूजे के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी तथा शिक्षाविद और जिला महामंत्री डॉक्टर शिवा अग्रवाल,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा,विद्यालय की खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत ,समाजसेवी प्रेम त्रिपाठी,प्रबंध समिति के सदस्य सुनील दत्त पांडेय,मनोज खन्ना आदि ने अपने विचार रखें।वरिष्ठ शिक्षक गगन वीर सिंह,रूपाली राजपूत,मनोज शर्मा,के.एन.जोशी, सुशील कुमार शर्मा,मधु बिष्ट,गंभीर सिंह राणा,सचिन कुमार,राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment