इस जघन्य अपराध की कठोरतम सजा भारत सरकार दे- जितेन्द्र रघुवंशी
हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में कैम्प कार्यालय प्रज्ञाकुंज के योग भवन में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार के संरक्षण के प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,जिसमें गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के बाद 5 मिनट मौन प्रार्थना की गई और 26 दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें,इसके लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। शान्तिपाठ के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने उपस्थित सेनानी परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश संक्रमण काल से गुजर रहा है,यदि हम जाति, धर्म और सम्प्रदाय की दीवारें खड़ी करते रहे,तो आने वाले समय में इससे भी जघन्य हत्याओं का दंश हम लोगों को झेलना पड़ेगा। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि हमारा संगठन भारत सरकार से अनुरोध करता है कि आखिर कब तक धर्म के नाम पर इस तरह की निर्मम हत्याओं का दंश हमारा देश झेलता रहेगा, अब तो कठोरतम कदम उठाने की आवश्यकता है,जिससे आतंकवाद की जड़ों को इस देश से उखाड़ कर फेंका जा सके।श्रद्धांजलि सभा के पश्चात श्री भोपाल सिंह जी की अध्यक्षता में संगठन की बैठक हुई,जिसमें महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में देश भर में हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम अभियान के अन्तर्गत सेनानी शहीद परिवारों को एक सूत्र में पिरोने के व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और 4 मई प्रथम रविवार को कुंजा बहादुरपुर,भगवापुर,वटवृक्ष सुनहरा,स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ रुड़की, लक्सर,भगवानपुर,लक्सर, बहादराबद,कोतवाली हरिद्वार के सामने स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ, के अलावा गाजीवाली तथा बहादुरपुर जट्ट में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निश्चय किया गया।सेनानी परिवारों को संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु,हरिद्वार नगर प्रभारी विवेक शर्मा ,आदित्य प्रकाश उपाध्याय,शिवकुमार सिंह,किशनपाल सिंह,खेमपाल सिंह,मुकेश त्यागी ,ममता धीमान,हरपाल सिंह सैनी तथा सुरेशचन्द्र सुयाल ने भी सम्बोधित किया। आज उपस्थित सभी सेनानी परिवारों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए समिति के तत्वावधान में सभी सेनानी परिवारों को संगठित करने का संकल्प लिया।आज के कार्यक्रम में सर्वश्री अनुराग सिंह गौतम,आदित्य गहलौत,वीरेन्द्र कुमार गहलौत,अशोक चौधरी,संजय सैनी,अनिल कुमार गोयल ,तरुण कुमार बेरी,कमल छाबड़ा,संजय चौबे,सुशील कुमार शर्मा,के गहलौत, यशपाल सिंह, प्रमेश चौधरी,सुरेंद्र लाल छाबड़ा,हर्ष छाबड़ा,यशवंत चौहान,अशोक कुमार चौहान,कैलाश वैष्णव,अवतार सिंह,बृजेश सिंह,वेद प्रकाश आर्य,अशोक कुमार,हिमांशु राणा,शिव कुमार राणा ,कैलाश कुमार,आदेशदीप,विकासदीप,चन्द्र प्रकाश मगन,शिवकुमार ,ऋषिपाल सैनी,टीकम चंद आर्य,अवनीश कुमार,निर्दाेष कुमार,वीरेंद्र कुमार,रमेश कुमार,अर्जुन सिंह राणा,श्रीमती मनीषा चौहान राजकुमारी सैनी,राजबाला, प्रतिभा,सुदेश,अमृत तथा सरोज देवी की उपस्थिति सराहनीय रही।
Comments
Post a Comment