हरिद्वार। ऊँआरोग्यम् योग मंदिर के तत्वावधान में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन गौतम फॉर्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किरण जैसल मेयर नगर निगम हरिद्वार,ओयम अध्यक्ष योगी रजनीश,डा.देव प्रकाश शर्मा,अर्चना शर्मा,दीप्ति सिंह,निधि पंत, पूनम,सोनिका,रेखा,वीरेन सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।योग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों डीपीएस रानीपुर,डीपीएस दौलतपुर,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल,मां आनंदमयी स्कूल रायवाला,स्पर्श हिमालया यनिवर्सिटी देहरादून,योगधाम फिटनेस,एलिवेट योग स्टूडियो,सेरेनिटी योग,डांस वाइब्स आदि अनेक संस्थाओ के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।इसके साथ ही मेरठ,सहारनपुर, ऋषिकेश, रुड़की,लक्सर आदि अन्य स्थानो से भी योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना ही प्रतिभागी की आधी जीत होती है।जीत या हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।जहां जीत प्रसन्नता देती है।वहीं हार अगली बार जीतने की प्रेरणा भी देती है।अतःआगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा का विकास करने के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना अत्यंत आवश्यक है। योगी रजनीश ने आगे बताया कि प्रतिभागियो ने स्लेबस के अनुसार योगासन करे। जिसका आंकलन रेफरी डा.देव प्रकाश तथा योगाचार्य दीप्ति सिंह द्वारा किया गया। जिसके निर्णय द्वारा ही प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान को प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को स्वर्ण,रजत एवं कास्य पदको के साथ ही क्रमशः बैग,वाटर बोटल एवं मैसन जार पुरस्कार स्वरूप दिये गये।6 वर्ष से कम बालिका वर्ग में गौरा टंडन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 6 से 8बालक वर्ग में सोहन गोयल, शाश्वत मलिक,दीपक कुमार शर्मा ने क्रमशः स्वर्ण,रजत ,कास्य पदक प्राप्त किये एवं 6 से 8 बालिका वर्ग में समायरा अरोड़ा, सान्वी सिंह,सान्वी रावत ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए। 8 से 12 बालक वर्ग में कुलदीप, जयदीप भंडारी,मानिक बिष्ट ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए एवं 8 से 12 बालिका वर्ग में सिया प्रियदर्शनी,यशस्वी शर्मा,भक्ति अरोरा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 12से 16पुरुष वर्ग में पार्थ गर्ग,सार्थक यादव, कार्तिक सिंह ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 12 से 16बालिका वर्ग में तन्वी चौहान, वृंदा, मनरूप कौर ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए।16से 20बालक वर्ग में किशोरी लाल,गोपाल शर्मा,सूरज सिंह रावत ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए एवं 16 से 20बालिका वर्ग में दिव्या रावत,रितु,प्रियंका बोहरा ने क्रमशः स्वर्ण,रजत, कास्य पदक प्राप्त किए।20से 25पुरुष वर्ग में शिवम,संचित थपलियाल, आशीष कंडारी ने क्रमशः स्वर्ण,रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 20 से 25 महिला वर्ग में मानसी वर्मा,आंचल रावत,नेहा ने क्रमशःस्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए।25से 35पुरुष वर्ग में दीपक कुमार,ऋषभ कुमार,शिवम कुमार ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए एवं 25से 35महिला वर्ग में शीतल सैनी,निशा,खुशबू ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए।35 से अधिक पुरुष वर्ग मे अश्विनी गर्ग ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में सुमि गुप्ता,अनु चौधरी, प्रीति किशन ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए।आर्टिस्टिक योग प्रतियोगिता में समूह वर्ग में धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल कनखल ने प्रथम स्थान एवं मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादराबाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पेयर वर्ग में रेनू एवं सोनाली ने प्रथम स्थान तथा श्रीजल कटारिया एवं पलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही एकल वर्ग में भक्ती अरोड़ा ने प्रथम, श्रेया अरोड़ा ने द्वितीय एवं कार्तिक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में 20से कम आयु वर्ग में हरिओम नारायण,श्रेया अरोड़ा,गौरव कुमार ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए तथा 20 से अधिक आयु वर्ग में बीजल माटो,सुनीता मिंज,ऐकता भारद्वाज ने क्रमशः स्वर्ण,रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम मे योगाचार्य अर्चना,डा.राजेंद्र पाराशर,अमित खन्ना,दीप्ति सिंह ,हिमानी,ओश्विन शर्मा,आकृति शर्मा, सिद्धम, आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। ऊँआरोग्यम् योग मंदिर के तत्वावधान में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन गौतम फॉर्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किरण जैसल मेयर नगर निगम हरिद्वार,ओयम अध्यक्ष योगी रजनीश,डा.देव प्रकाश शर्मा,अर्चना शर्मा,दीप्ति सिंह,निधि पंत, पूनम,सोनिका,रेखा,वीरेन सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।योग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों डीपीएस रानीपुर,डीपीएस दौलतपुर,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल,मां आनंदमयी स्कूल रायवाला,स्पर्श हिमालया यनिवर्सिटी देहरादून,योगधाम फिटनेस,एलिवेट योग स्टूडियो,सेरेनिटी योग,डांस वाइब्स आदि अनेक संस्थाओ के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।इसके साथ ही मेरठ,सहारनपुर, ऋषिकेश, रुड़की,लक्सर आदि अन्य स्थानो से भी योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना ही प्रतिभागी की आधी जीत होती है।जीत या हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।जहां जीत प्रसन्नता देती है।वहीं हार अगली बार जीतने की प्रेरणा भी देती है।अतःआगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा का विकास करने के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना अत्यंत आवश्यक है। योगी रजनीश ने आगे बताया कि प्रतिभागियो ने स्लेबस के अनुसार योगासन करे। जिसका आंकलन रेफरी डा.देव प्रकाश तथा योगाचार्य दीप्ति सिंह द्वारा किया गया। जिसके निर्णय द्वारा ही प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान को प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को स्वर्ण,रजत एवं कास्य पदको के साथ ही क्रमशः बैग,वाटर बोटल एवं मैसन जार पुरस्कार स्वरूप दिये गये।6 वर्ष से कम बालिका वर्ग में गौरा टंडन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 6 से 8बालक वर्ग में सोहन गोयल, शाश्वत मलिक,दीपक कुमार शर्मा ने क्रमशः स्वर्ण,रजत ,कास्य पदक प्राप्त किये एवं 6 से 8 बालिका वर्ग में समायरा अरोड़ा, सान्वी सिंह,सान्वी रावत ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए। 8 से 12 बालक वर्ग में कुलदीप, जयदीप भंडारी,मानिक बिष्ट ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए एवं 8 से 12 बालिका वर्ग में सिया प्रियदर्शनी,यशस्वी शर्मा,भक्ति अरोरा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। 12से 16पुरुष वर्ग में पार्थ गर्ग,सार्थक यादव, कार्तिक सिंह ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 12 से 16बालिका वर्ग में तन्वी चौहान, वृंदा, मनरूप कौर ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए।16से 20बालक वर्ग में किशोरी लाल,गोपाल शर्मा,सूरज सिंह रावत ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए एवं 16 से 20बालिका वर्ग में दिव्या रावत,रितु,प्रियंका बोहरा ने क्रमशः स्वर्ण,रजत, कास्य पदक प्राप्त किए।20से 25पुरुष वर्ग में शिवम,संचित थपलियाल, आशीष कंडारी ने क्रमशः स्वर्ण,रजत, कास्य पदक प्राप्त किए एवं 20 से 25 महिला वर्ग में मानसी वर्मा,आंचल रावत,नेहा ने क्रमशःस्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए।25से 35पुरुष वर्ग में दीपक कुमार,ऋषभ कुमार,शिवम कुमार ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए एवं 25से 35महिला वर्ग में शीतल सैनी,निशा,खुशबू ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए।35 से अधिक पुरुष वर्ग मे अश्विनी गर्ग ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में सुमि गुप्ता,अनु चौधरी, प्रीति किशन ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त किए।आर्टिस्टिक योग प्रतियोगिता में समूह वर्ग में धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल कनखल ने प्रथम स्थान एवं मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादराबाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पेयर वर्ग में रेनू एवं सोनाली ने प्रथम स्थान तथा श्रीजल कटारिया एवं पलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही एकल वर्ग में भक्ती अरोड़ा ने प्रथम, श्रेया अरोड़ा ने द्वितीय एवं कार्तिक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में 20से कम आयु वर्ग में हरिओम नारायण,श्रेया अरोड़ा,गौरव कुमार ने क्रमशः स्वर्ण,रजत,कास्य पदक प्राप्त किए तथा 20 से अधिक आयु वर्ग में बीजल माटो,सुनीता मिंज,ऐकता भारद्वाज ने क्रमशः स्वर्ण,रजत, कास्य पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम मे योगाचार्य अर्चना,डा.राजेंद्र पाराशर,अमित खन्ना,दीप्ति सिंह ,हिमानी,ओश्विन शर्मा,आकृति शर्मा, सिद्धम, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment