नीट परीक्षा में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए
हरिद्वार। जिले में आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर सभागार में इस संबंध में बैठक ली।उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था,परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था व परीक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। साथ ही स्वच्छ वातावरण में नीट-यूजी परीक्षा है।उन्होंने कहा कि पिछले दौरे जो कमियां ओर गलतियां हुई है,उससे प्रेरित होकर नीट परीक्षा के सेंटर जनपद में प्रतिष्ठित संस्थानों को ही सौंपे गए है।उन्होंने कहा कि जिले में नीट यूजी के 12परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से रुड़की में 7 केंद्र बनाए गए है और हरिद्वार में 5 केंद्र बनाए गए है।इन 12केंद्रों में करीब 5 हजार बच्चे एग्जाम दे रहे है।उन्होंने दोनों नोडल अधिकारी,सेंटर सुपरडेंट ओर डिप्टी सुपरडेंट को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा बनाई गई गाइडलाइन को पढ़ले जिससे कि आपके बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर मिला जायेगे कि कैसे परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराई जाती है। साथ ही पुलिस का भी एक एक नोडल अधिकारी नियुक्त होना है इसके लिए सीईओ को एसएसपी से मिल कर ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य का सवाल है इसमें कसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए,पूरे देश में नीट के परीक्षा हो रही है,ऐसी कोई बात किसी भी सेंटर में नहीं होनी चाहिए कि हमारे प्रदेश की छवि पर किसी भी प्रकार की आंच आए। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा नीट यूजी चार मई को जिले के अपराह्न 2ः05 से 5ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी नोडल अधिकारी ,सेंटर सुपरडेंट ओर डिप्टी सुपरडेंट के नीट परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के जवाब भी दिए, साथ ही सबको सजक रहने के निर्देश दिए ओर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की ड्यूटी उस सेंटर पर न लगाये,जहा पर उसके कोई रिश्तेदार या परिचित परीक्षा दे रहा हो। बैठक में नोडल अधिकारी हरिद्वार तरुणा कौर,नोडल अधिकारी रुड़की चंद्र शेखर भट्ट,सुबोध कुमार,रीनू सैनी ,अजय कौशिक,मनोज कुमार सैनी,गिरीश कुमार अवस्थी,नवीन कुमार वढेरा,पूनम राणा के साथ ही अन्य प्रधानाचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment