शहर से सटे चार थाना पुलिस ने वसूले दो लाख से अधिक का जुर्माना दौ सौ से ज्यादा का सत्यापन
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाते हुए थाना पथरी पुलिस ने किरायेदार,बाहरी व्यक्तियों,फड़,ठेली,रेडी आदि लगाने वालों का सत्यापन किया। क्षेत्र के थाना क्षेत्र के धनपुरा,फेरुपुर में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 6मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक पर 10हजार रूपए कोर्ट चालान किया।85किरायेदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 व्यक्तियों का चालान कर 2500रूपए जुर्माना वसूल किया। सिलसिला को जारी रखते हुए कनखल पुलिस द्वारा भी चलाया गया डोर टू डोर सत्यापन अभियान।अभियान के दौरान 08 मकान मालिको के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 83पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कर 08मकान मालिको का 80000/-जुर्माने का चालान मा.न्यायालय प्रेषित।01मकान मालिक का मौके पर ही 5000/-रुपये का किया गया चालान।50 किरायेदारों,घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। वही थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा भी किरायेदार एवं बाहरी व्यक्तियों/फंड ठेली रेडी लगाने वालों के विरुद्ध की गई सत्यापन की कार्यवाही 05 मकान मालिको के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही के तहत 05 मकान मालिको का 50,000/-जुर्माने का चालान न्यायालय किया गया तथा 55 किरायेदारों,घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही किया गया सत्यापन। थाना बहादराबाद क्षेत्र के बेगमपुर, समय सिंह एन्कलेव बहादराबाद में टीम बनाकर मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 13 व्यक्तियों के चालान कर 3250/-रूपये की धनराशि वसूली गई। दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर पुलिस सत्यापन अभियान को जारी रखते हुये रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमो द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो लेवर कालोनी सेक्टर-2,व शिवालिक नगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियो,किरायेदारों,व घरेलू नौकरो,ठेली,फड वाले,कबाडियो,मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा मौके पर कुल 60लोगो का सत्यापन किया गया,तथा बिना सत्यापन के किरायेदार,घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 05मकान मालिकों का मौके पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये कुल कुल 50,000/-के कोर्ट चालान किये गये।रानीपुर पुलिस ने सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों,घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित/जागरूक किया गया। साथ ही फड,ठेली,मोटर मैकेनिक,गैराजो में काम करने वाले व्यक्तियो,व कबाडियो को भी अपना-अपना सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी,उ.नि.विकास रावत,चौकी प्रभारी औ.क्षेत्र, उ.नि.देवेन्द्र सिंह पाल,अ.उ.नि.सुबोध घिल्डियाल तथा अ.उ.नि. मोहन सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment