शिक्षा विभाग को छात्रों की सूची उपलब्ध करने के दिए निर्देश
हरिद्वार। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने गुरुवार को नगर निगम सभागार में विभागीय विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक से पहले,श्री कर्णवाल बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि दिव्यांग व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित करने हेतु शीघ्र ही दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए कि जितने भी सामाजिक संघटन है,उनके अध्यक्षों के नम्बर,जनप्रतिनिधियों तथा हारे हुए जनप्रतिनिधियों के भी नंबर लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्पर्क करते हुए योजनाओं का फीडबैक लिया जाए तथा छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एससी समाज के कम से कम 100 बच्चों को रोजगार लेने वाले की जगह देने वाला बनाये जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। उन्होंने अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमों में नियमानुसार पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की संख्या तथा श्रेणीवार छात्रवृत्ति का लाभ ले रहे विद्यार्थियों की संख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कंपनियों से संपर्क करने तथा नियमानुसार 70प्रतिशत स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित समाज कल्याण संबंधित योजनाओं की अद्यतन जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार जनता के द्वार की कल्पना को साकार करते हुए पात्र व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में ही लाभान्वित करने हेतु कैंपों का रोस्टर जारी करते हुए कैंप आयोजित करें। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि तहसील में छात्रवृत्ति से संबंधित एक सेल बनाया जाए ताकि प्राथमिकता से कार्यवाही और फार्म भरने के लिए सभी दस्तावेज़ सरलता से प्राप्त हों,छात्रवृत्ति हेतु समय से सत्यापन कार्य किया जाएं। इस अवसर पर दो पात्र व्यक्तियों को अटल आवास सम्मान पत्र तथा एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ.मधु सिंह,डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मीराज चौहान,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि सुशील त्यागी,जिला मंत्री प्रमोद चौधरी,जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह,खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल,मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी ,सहायक समाज कल्याण अधिकारी जनपद मुख्यालय संदीप चौधरी,अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुबोध शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment