धूमधाम से मनाया मां काली मंदिर का 38वां स्थापना दिवस
हरिद्वार। श्रवणनाथनगर स्थित जय मां आश्रम में स्थापित मां काली मंदिर का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री,जय मां मिशन की साध्वी जीवन ज्योति मां,साध्वी शरण ज्योति मां,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,साध्वी शीतल ज्योति मां, साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी परम ज्योति मां,साध्वी विनय ज्योति मां ने विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर सभी ने जय मां मिशन की संस्थापक ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज का स्मरण करते हुए धर्म और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में उनके योगदान की सराहना की। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि चक्रवर्ती महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन उषा माता महाराज द्वारा स्थापित जय मां मिशन धर्म ओर सेवा का प्रमुख केंद्र हैं। ब्रह्मलीन उषा माता महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने मिशन की धर्म सेवाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।जो सभी के लिए प्रेरणादायी है।साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि ब्रह्मलीन उषा माता महाराज और ब्रह्मलीन महादेव महाराज की प्रेरणा से जय मां मिशन और जय मां आश्रम के माध्यम से मानव कल्याण और जरूरतमंदों की सेवा कार्य को आगे बढ़ाना ही मिशन से जुड़ी साध्वियों का प्रमुख लक्ष्य है। स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों से समाज में धर्म के प्रति जागृति बढ़ती है। समाज को धर्म और अध्यात्म की प्रेरणा देने में जय मां मिशन प्रमुख भूमिका निभा रहा है। साध्वी शरण ज्योति मां ने बताया कि हरिद्वार सहित पूरे देश में स्थित जय मां मिशन की शाखाओं में भी मंदिर का स्थापना दिवस उत्साहपर्वूक मनाया गया।इस दौरान हरियाणा,पंजाब,दिल्ली सहित कई प्रांतों से आए श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment