हरिद्वार। हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एक प्रख्यात आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है,जो युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य और माताजी भगवती देवी शर्मा द्वारा स्थापित किया गया था। यह संस्थान गायत्री साधना,संस्कार,प्रशिक्षण शिविर एवं व्यक्तित्व परिष्कार जैसे कार्यों के लिए देश-विदेश में श्रद्धा का केंद्र है। प्रतिवर्ष लाखों साधक यहां निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाने आते हैं।हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांतिकुंज गायत्री परिवार के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है।इन वेबसाइटों पर शांतिकुंज के संस्थापक द्वय की समाधि स्थल की तस्वीरें लगाई जाती हैं और एसी रूम व अन्य विशेष सुविधाओं के नाम पर लोगों से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पैसे वसूले जा रहे हैं।जब श्रद्धालु शांतिकुज पहुँचते हैं,तब उन्हें इस ठगी का एहसास होता है।शांतिकुंज परिवार कभी भी किसी के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करता है।शांतिकुंज प्रबंधन स्पष्ट करता है कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्वीकृति प्राप्त शिविरार्थी व प्रशिक्षणार्थी हेतु भोजन, आवास और सभी संस्कारों की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है। शांतिकुंज कभी भी ऑनलाइन बुकिंग या शुल्क नहीं लेता है। अधिकृत जानकारी केवल शांतिकुंज की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। समस्त श्रद्धालुओं- आगंतुकों से निवेदन है कि वह सजग रहें,जागरूक रहे और इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment