हरिद्वार। लक्सर में सिडकुल की स्थापना होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। प्रैस को जारी बयान में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी लक्सर का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया था। युवाओं को रोजगार के लिए दूर जाना पड़ता था। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सिडकुल रोशनाबाद की तर्ज पर लक्सर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। सिडकुल का लाभ लक्सर के अलावा खानपुर,प्रह्लादपुर को भी मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस का विस्तार भी लक्सर रोड से प्रस्तावित है।हरिद्वार-खानपुर-पुरकाजी फोर लेन का कार्य शीघ्र शुूरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि लक्सर के रेल नेटवर्क से जुड़े होने का लाभ सिडकुल में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों को मिलेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment