हरिद्वार। जनपद में 11 से 23 जुलाई तक चले कॉवड़़ मेला के दौरान स्वयं सहायता समूहों ने अच्छा खासा कारोबार किया और अपनी आय में वृद्धि की। 23 जुलाई तक सभी स्ऑल्स में कुल मिलाकर 41लाख 57 हजार 500(41,57,500) के लगभग बिकी की गई,जनपद हरिद्वार के सभी 6 विकासखण्डों के 21कलस्टर लेवल फेडरेशन (सी०एल०एफ०) के 33 से अधिक ग्राम संगठनों के 48स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैंटीन,जुस,पानी,फल,व नाश्ता, भोजन,जूट और कपडे के बैग,कपडों,भोला कुर्ते और स्टॉल,कॉवड बनाने,आदि से सम्बन्धित स्टॉल लगाये गये।लक्सर विकासखण्ड के अन्तर्गत आदर्श सी.एल.एफ.के राधे-राधे ग्राम संगठन,ग्राम पंचायत अकोडा कलां के बेबी स्वयं सहायता समूह से करिश्मा द्वारा हर-की-पैडी पर घटाघर के निकट काँवंड बनाने की स्टॉल लगाई गई थी,इस क्षेत्र में दुकान मिलना आसान नहीं है,करिश्मा ने किराये पर,कावड मेला अवधि के लिए दुकान ली और उनकी काफी अच्छी बिकी हुई,उन्होंने कावड़ और उससे संबंधित अन्य वस्तुओं की बिक्री कर सबसे अधिक बिकी करने वाले स्वयं सहायता समूह/सदस्य के रूप में नाम दर्ज कराया। हीरा ग्राम संगठन के एकता स्वयं सहायता समूह,ग्राम सीधडू से सरिता और रजनी ने भी हर-की-पैड़ी घंटाघर के निकट किराये पर दुकान लेकर काफी कमाई की।नारसन विकासखण्ड से राजकुमार स्वयं सहायता समूह,ग्राम थिथोला ने हैंडलूम वस्त्र और कॉवड मेला से संबंधित वस्त्रों की स्टॉल लगाई बिकी में चौथे स्थान पर रहे।खानपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत पुरकाजी मार्ग पर खानपुर के उजाला सी.एल.एफ.के उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह पांचवे स्थान पर रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment