हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण के विरूद्ध दिये गये आदेशों को कियान्वित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।तहसील रूड़की के अन्तर्गत लण्ढौरा मार्ग पर नायब तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान में खसरा नम्बर 129से 2510वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराते हुए सरकारी भूमि का बोर्ड लगाया गया। तहसील भगवानपुर के झीड़ियानग्रंट गांव में अंबेडकर पार्क की भूमि खसरा नंबर 390क्षेत्रफल 620वर्ग मीटर पार्क की भूमि को पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराकर कब्जा ग्राम प्रधान एवं ग्रामसभा को दे दिया गया है।नौकराग्रांट गांव में अवैध कब्जेदार जोगेश कम्बोज पुत्र सेवाराम व सरदार मित्तर सिंह पुत्र मलखान के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से किया गया पक्का निर्माण जेसीबी के द्वारा ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त किया गया।कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता,राजस्व निरीक्षक लेखचंद गुप्ता,पटवारी सुभाष चौहान,ललित कुमार राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश लेखचंद गुप्ता तथा राजस्व उपनिरीक्षक दाउद अली,संजय सहित अतिक्रमणकारी और ग्राम प्रधान के अलावा ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण के विरूद्ध दिये गये आदेशों को कियान्वित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।तहसील रूड़की के अन्तर्गत लण्ढौरा मार्ग पर नायब तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये गये अभियान में खसरा नम्बर 129से 2510वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराते हुए सरकारी भूमि का बोर्ड लगाया गया। तहसील भगवानपुर के झीड़ियानग्रंट गांव में अंबेडकर पार्क की भूमि खसरा नंबर 390क्षेत्रफल 620वर्ग मीटर पार्क की भूमि को पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराकर कब्जा ग्राम प्रधान एवं ग्रामसभा को दे दिया गया है।नौकराग्रांट गांव में अवैध कब्जेदार जोगेश कम्बोज पुत्र सेवाराम व सरदार मित्तर सिंह पुत्र मलखान के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से किया गया पक्का निर्माण जेसीबी के द्वारा ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त किया गया।कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता,राजस्व निरीक्षक लेखचंद गुप्ता,पटवारी सुभाष चौहान,ललित कुमार राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश लेखचंद गुप्ता तथा राजस्व उपनिरीक्षक दाउद अली,संजय सहित अतिक्रमणकारी और ग्राम प्रधान के अलावा ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment