हरिद्वार। साकेतवासी दूधाधारी बाबा महाराज की 46वीं पुण्यतिथी पर संत समाज ने सनातन धर्म संस्कृति में उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। भूपतवाला स्थित गुरूकृपा कुटी आश्रम में महंत प्रह्लाद दास महाराज के सानिध्य में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि साकेतवासी दूधाधारी बाबा दिव्य आत्मा थे।जीवन पर्यन्त संत परंपरांओं का पालन करते हुए उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया,जिसे हमेशा स्मरण रखा जाएगा। मंहत प्रह्लाद दास महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव साकेतवासी दूधाधारी बाबा महाराज धर्म शास्त्रों के प्रकाण्ड विद्वान थे।वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें दूधाधारी बाबा महाराज जैसे प्रखर संत का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुरूदेव के दिखाए मार्ग पर चलते समाज में धर्म और अध्यात्म का प्रचार करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास,बाबा हठयोगी,महंत दुर्गादास ने कहा कि साकेतवासी दूधाधारी बाबा महाराज का त्यागमयी जीवन और उनका कृतित्व सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा। महंत विष्णुदास,महंत प्रेमदास,महंत दयाराम दास,महंत प्रमोद दास से सभी संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।श्रद्धांजलि देने वालों में महंत दयाराम दास,महंत प्रेमदास,महंत प्रमोद दास,महंत नारायण दास पटवारी,महंत सूरज दास,स्वामी चिद विलासानंद,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी दिनेश दास सहित कई संत महंत,श्रद्धालु शामिल रहे।
हरिद्वार। साकेतवासी दूधाधारी बाबा महाराज की 46वीं पुण्यतिथी पर संत समाज ने सनातन धर्म संस्कृति में उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। भूपतवाला स्थित गुरूकृपा कुटी आश्रम में महंत प्रह्लाद दास महाराज के सानिध्य में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि साकेतवासी दूधाधारी बाबा दिव्य आत्मा थे।जीवन पर्यन्त संत परंपरांओं का पालन करते हुए उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान किया,जिसे हमेशा स्मरण रखा जाएगा। मंहत प्रह्लाद दास महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव साकेतवासी दूधाधारी बाबा महाराज धर्म शास्त्रों के प्रकाण्ड विद्वान थे।वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें दूधाधारी बाबा महाराज जैसे प्रखर संत का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुरूदेव के दिखाए मार्ग पर चलते समाज में धर्म और अध्यात्म का प्रचार करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास,बाबा हठयोगी,महंत दुर्गादास ने कहा कि साकेतवासी दूधाधारी बाबा महाराज का त्यागमयी जीवन और उनका कृतित्व सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा। महंत विष्णुदास,महंत प्रेमदास,महंत दयाराम दास,महंत प्रमोद दास से सभी संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।श्रद्धांजलि देने वालों में महंत दयाराम दास,महंत प्रेमदास,महंत प्रमोद दास,महंत नारायण दास पटवारी,महंत सूरज दास,स्वामी चिद विलासानंद,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी दिनेश दास सहित कई संत महंत,श्रद्धालु शामिल रहे।
Comments
Post a Comment