हरिद्वार। 27जुलाई को मनसा देवी मंदिर मार्ग पर तीन दिन पूर्व हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या नौ हो गयी है। बुधवार को ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती एक महिला फूलमती 55 वर्ष निवासी बाराबंकी ने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य की गंभीर हालत में उपचार जारी है। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार की सुबह मंनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग पर हुई भगदड़ में 8लोगो ंकी मौत हो गयी थी,जबकि 29लोग घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल,एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था,जहां आज एक और महिला ने उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया,जिससे मृतको की संख्या का आंकड़ा नौ हो गया है।हलांकि अभी तीन अन्य गंभीर घायलों का उपचार जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment