हरिद्वार। प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने दोषी ग्राम विकास अधिकारी की वार्षिक वेतनवृद्धि पर स्थायी रूप से रोक लगाए जाने के आदेश दिए हैं। भगवानपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर मसाही में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण से संबंधित शिकायत पर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप के खिलाफ वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की गयी है।मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं की पुनरावृत्ति पाई जाती है तो अन्य ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और सभी अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment