नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचे 27,श्यामपुर पुलिस ने बीस,पथरी ने पांच को गिरफ्तार
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 27फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धर्मों के बहरुपियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑपरेशन कालनेमी के तहत अभियान चलाते हुए सीसीआर चौक व हरकी पैड़ी क्षेत्र से बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू टोना आदि कला दिखाकर स्थानीय व्यक्तियों एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे 27फर्जी बाबाओं को दबोच लिया।सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 172 (2) के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है।ऑपरेशन कालनेमी”अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस ने 20बहुरूपधारी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा चंडीघाट नमामि गंगे घाट के पास,और चिड़ियापुर के आस पास से 20बेहरुपी बाबाओं को हिरासत में लिया गया।उक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। ऑपरेशन कालनेमी के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने पांच बेहरूपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।चेकिंग के दौरान पकड़े गए फर्जी बाबा तन्त्र-मन्त्र,जादू टोना आदि कला दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों अशोक गिरी पुत्र रामानंद महाराज निवासी सुकरासा पथरी, जोनी पुत्र बोधीनाथ,निटठन पुत्र मामनाथ,अुर्जन पुत्र कल्पिनाथ व राहुल नाथ पुत्र राकेश नाथ निवासी सपेरा बस्ती घिस्सुपरा पथरी के खिलाफ धारा 172(2) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment