हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार वादी मांगेराम पुत्र मोहरसिहं निवासी ग्राम झीवरहेडी कोतवाली लक्सर ने अपनी मो0सा0 के 27जुलाई को सुभाषगढ पथऱी से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम/अनावरण हेतु जारी निर्देश पर थाना पथऱी पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण/अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर,घटनास्थल पर पहुंचकर मेनुअली व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुराग राशि पतारसी कर/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। गत दिवस 30जुलाइ्र को शिवगढ तिराहा पुल के पास से आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर पुत्र सुरेश निवासी ताशीपुर कोत.मंगलौर को मय चोरी की उपरोक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर उपरोक्त द्वारा अपने साथी भोला पुत्र महिपाल के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अन्जाम देना बताया तथा आरोपी निशानदेही से पूर्व में अपने साथी भोला पुत्र महिपाल निवासी तांशीपुर मंगलौर के साथ चोरी की हुई 03अन्य मो0साईकिले बरामद करायी गयी, इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है। पुलिस टीम में दारोगा अजय सिंह तथा कांस्टेबल अजीत तोमर,मुकेश चौहान,राकेश नेगी शामिल रहे।
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार वादी मांगेराम पुत्र मोहरसिहं निवासी ग्राम झीवरहेडी कोतवाली लक्सर ने अपनी मो0सा0 के 27जुलाई को सुभाषगढ पथऱी से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम/अनावरण हेतु जारी निर्देश पर थाना पथऱी पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण/अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर,घटनास्थल पर पहुंचकर मेनुअली व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुराग राशि पतारसी कर/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। गत दिवस 30जुलाइ्र को शिवगढ तिराहा पुल के पास से आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर पुत्र सुरेश निवासी ताशीपुर कोत.मंगलौर को मय चोरी की उपरोक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर उपरोक्त द्वारा अपने साथी भोला पुत्र महिपाल के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अन्जाम देना बताया तथा आरोपी निशानदेही से पूर्व में अपने साथी भोला पुत्र महिपाल निवासी तांशीपुर मंगलौर के साथ चोरी की हुई 03अन्य मो0साईकिले बरामद करायी गयी, इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है। पुलिस टीम में दारोगा अजय सिंह तथा कांस्टेबल अजीत तोमर,मुकेश चौहान,राकेश नेगी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment