हरिद्वार। विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक यात्रा माने जाने वाले कांवड़ मेले में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा, आस्था और विश्वास के अनेक रंग देखने को मिलते हैं। सोमवार को पति-पत्नि के रिश्ते में त्याग और समर्पण की मिसाल देखने को मिली। उत्तर प्रदेश से एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर कांवड़ यात्रा कराने हरिद्वार पहुंची है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर की रहने वाली आशा पति सचिन व दो बच्चों के साथ हरिद्वार आयी है। गंगाजल लेकर यात्रा पर रवाना होने से पूर्व अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर मंदिरों के दर्शन भी करा रही है। पति और बच्चों संग कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंची 28वर्षीया आशा ने बताया कि हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर पैदल ही वापस लौटेंगी। उन्हें विश्वास है कि वह इसी तरह पति को पीठ पर बैठाकर 170 किलोमीटर का सफर पूरा कर लेंगी। भगवान शिव की कृपा से उनके पति अवश्य ही स्वस्थ होंगे और अगले वर्ष अपने पैरों पर चलकर कांवड़ लेने हरिद्वार आएंगे। आशाा के पति सचिन ने बताया कि वे पिछले 15 साल से कावड़ लेने हरिद्वार आते हैं। लेकिन बीमारी के चलते चलने फिरने में सक्षम नहीं रहने पर वे पिछले साल कांवड़ लेने नहीं आ पाए थे। इस बार उनकी पत्नी आशा ने उन्हें पीठ पर बैठाकर पैदल यात्रा करने का इरादा बनाया। इसके बाद वे दोनों बच्चों को साथ लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।सचिन ने कहा कि उनकी और उनके पूरे परिवार की भगवान शिव में गहरी आस्था है।महादेव के आशीर्वाद से उनकी यात्रा अवश्य सफल होगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment