हरिद्वार। स्थित मंशा देवी मन्दिर के पैदल मार्ग पर समय लगभग 9.00 बजे प्रातः अचानक से हुई भगदड में मृतक श्रद्धालुओं एवं सामान्य तथा गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं/व्यक्तियों के संबंध में हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट,हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को निर्देशित किया जाता है कि वे सम्पूर्ण घटना क्रम के संबंध में विस्तृत रूप से मजिस्ट्रीयल जांच पूर्ण करते हुए 15दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को निर्धारित समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबन्धन और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में भी अपनी आख्या एवं सुझाव अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment