हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एचआरडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर वार्ड 21शारदा नगर कालोनी के पार्क का सौंदर्यकरण कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान चौधरी चरण सिंह ने कहा कि कालोनी में 10गुणा 20 की तिकोनी भूमि पार्क के नाम दर्ज है।भूमि की चाहरदीवारी नहीं होने के कारण वहां हमेशा गंदगी और कूड़ा करकट पड़ा रहता है।खाली जगह होने के कारण लोग वहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। गंदगी और गाड़ियां खड़ी होने की वजह से आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।चौधरी चरण सिंह ने कहा कि पार्क की भूमि की चाहरदीवारी कर सौंदर्यकरण कराया जाए तथा बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाए जांए।जिससे बच्चों को खेलने के लिए स्थान और लोगों को गंदगी से निजात मिल सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment