आत्म-प्रेम का उत्सव है गुरु पूर्णिमा रू गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली
हरिद्वार। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (डॉ.नारायण दत्त श्रीमाली) की दिव्य छत्रछाया में अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं निखिल मंत्र विज्ञान के तत्वावधान में हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो-दिवसीय नीलकंठ महादेव गुरु पूर्णिमा महोत्सव साधना शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया। दो दिनों तक उत्साह और उमंग के माहौल में यहां गुरु पूर्णिमा पर गुरु और शिष्य के प्रेम की बयार बहती रही। देश-विदेश के कोने-कोने से हजारों की तादाद में पहुंचे साधकों और धर्मानुरागियों ने इस महोत्सव का आनंद लिया। शिविर के दूसरे दिन उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए गुरुदेव श्री नंदकिशोर श्रीमाली ने जीवन में प्रेम और आनंदरस पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है, तो शिष्य पूर्णिमा भी है। यदि दो टूक शब्दों में कहा जाए कि गुरु पूर्णिमा क्या है, तो यह आत्म-प्रेम का दिवस है। गुरु और शिष्यों का आत्म-मिलन और इस आत्म-मिलन के अवसर पर जो गुरु के पास है, वह गुरु आपको प्रदान करते हैं। जीवन में मोह और प्रेम के अंतर को समझाते हुए गुरुदेव ने कहा कि संसार में किसी से भी खूब प्रेम करो। अथाह प्रेम करो, लेकिन मोह मत करो। क्योंकि, मोह हमेशा कष्ट ही देता है। प्रेम का फल पाने के लिए प्रतीक्षा जरूरी है, जिसके लिए धैर्य आवश्यक है। उन्होंने कहा- संसार में किसी भी व्यक्ति से मोह मत रखना, प्रेम अवश्य करो। प्रेम करोगे, तो अपने अंतर मन में कभी भी सूखे नहीं होगे। आपके भीतर प्रेम रस का भाव ही जीवन का सबसे बड़ा सौंदर्य है। गुरुदेव श्री श्रीमाली ने कहा कि यह गुरु पूर्णिमा आत्म-प्रेम दिवस है और आत्म-प्रेम का अर्थ एक ही है, मैं सीखने योग्य हूं। जब आप अपने आपको यह समझते हैं कि मैं सीखने योग्य हूं, तब आप अपने आपको और अधिक श्रेष्ठ, और अधिक श्रेष्ठ, और अधिक श्रेष्ठ बना सकते हैं। मुझे बहुत जानना है, मुझे बहुत सीखना है, मुझे बहुत कार्य करने हैं, मुझे श्रेष्ठ कार्य करने हैं,मुझे और कुछ देखना है,और अनुभव करने हैं, नए नए अनुभव लेने हैं। गुरुदेव ने यह भी कहा कि मनुष्य की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है-भय। कल की चिंताओं में मनुष्य भयभीत है। जबकि, गुरु शिष्य के वर्तमान को भविष्य के साथ जोड़ देते हैं। आप वर्तमान में जीयो, भविष्य अपने आप उन्नत हो जाएगा। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान प्रेम नगर आश्रम में लगातार दो-तीन दिनों तक उत्सव,उमंग और गुरु प्रेम का हर्षाेल्लास छाया रहा।साधना शिविर के दौरान कार्यक्रम-स्थल के चारों तरफ और इर्द-गिर्द पीतांबरधारी शिष्यों की चहलकदमी लगी रही। शिविर में गुरुदेव से गुरु दीक्षा प्राप्त कर जहां हजारों की संख्या में नए साधक-साधिकाएं निखिल परिवार से जुड़े, वहीं विशेष शक्तिपात दीक्षाएं भी प्रदान की गईं। साधना शिविर का समापन गुरु आरती, समर्पण स्तुति व महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन निखिल मंत्र विज्ञान के संयोजक मनोज भारद्वाज ने किया। आयोजन की सफलता में मनोज भारद्वाज के अलावा मुख्य रूप से गोपाल सैनी, अशोक खुराना,शैलेन्द्र शैली,संजय डोगरा,मनु शर्मा,फौजदार सिंह सहित निखिल मंत्र विज्ञान के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा ने दी।
Comments
Post a Comment