हरिद्वार। जियापोता गांव में युवक पर हमला कर मारपीट करते हुए घायल करने के मामले में थाना कनखल पुलिस ने बाप बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को इक्कड़ कलां से और शाहपुर शीतलाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को ग्राम जियापोता मे कुछ लोगों ने विकास के साथ मारपीट करते हुए तलवार,सब्बल,लोहे की राड़ से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया था।विकास के भाई गुड्डु ने मान सिहं, सुमित,अनुज,कृष्ण कुमार को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ करते हुए मान सिहं पुत्र चन्द्रपाल,सुमित पुत्र मान सिंह,अनुज पुत्र मान सिहं निवासी इक्कड कलां थाना पथरी व कृष्ण पुत्र रामसिहं निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार,सब्बल व लोहे की रॉड बरामद कर ली।
हरिद्वार। जियापोता गांव में युवक पर हमला कर मारपीट करते हुए घायल करने के मामले में थाना कनखल पुलिस ने बाप बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को इक्कड़ कलां से और शाहपुर शीतलाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को ग्राम जियापोता मे कुछ लोगों ने विकास के साथ मारपीट करते हुए तलवार,सब्बल,लोहे की राड़ से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया था।विकास के भाई गुड्डु ने मान सिहं, सुमित,अनुज,कृष्ण कुमार को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ करते हुए मान सिहं पुत्र चन्द्रपाल,सुमित पुत्र मान सिंह,अनुज पुत्र मान सिहं निवासी इक्कड कलां थाना पथरी व कृष्ण पुत्र रामसिहं निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार,सब्बल व लोहे की रॉड बरामद कर ली।
Comments
Post a Comment