हरिद्वार। पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के इरादे से मेरठ से हरिद्वार आयी महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 28 जुलाई को माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी उदित ने सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी पत्नी पारिवारिक कलह के कारण सुसाइड करने हरिद्वार पहुंची है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी ने कांस्टेबल शिव शंकर भट्ट,कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी,महिला कांस्टेबल राजरानी के साथ महिल इसके बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment