सनातन धर्म को आगे बढाने के लिए निरंतर पहल कर रहे हैं सीएम धामी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रंिवंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सभी स्कूलों में भगवद् गीता का पाठ और गीता पढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है।निर्णय का स्वागत करते अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में एचआरडीए सचिव मनीष ंिसंह व कांवड़ लेने आए शिवभक्तों को भगवद् गीता भेट की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत समाज मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करता है। स्कूलों में भगवद् गीता का पाठ व इसके अध्ययन से छात्रों में संस्कारों का विकास होगा। सनातन धर्म संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन होगा।उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड ने भी स्कूलों में भगवद् गीता पढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए लगातार पहल कर रहे हैं।सभी को स्कूलों में गीता पढ़ाए जाने के मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए।निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कांवड़ मेले के दौरान सभी कांवड़ियों को भगवद् गीता का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा,भोला शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment