श्रीगुरूसेवक निवास में श्रावण कॉवड़ मेला सेवा शिविर का शुभारम्भ
हरिद्वार। सेवा को पहला ध्येय मानते हुए इस वर्ष भी श्रीगुरू सेवक निवास उछाली आश्रम में कॉवड़ियों के लिए सेवा शिविर शुरू हो गया। 11जुलाई से प्रारम्भ हुए इस सेवा शिविर में प्रतिदिन हजारों शिवभक्तों को भोजन एव ंनाश्ता,पानी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्रीमहंत बिष्णु दास महाराज ने बताया कि देवों के देव महादेव को अत्यंत प्रिय श्रावण मास में शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक के लिए दूर दराज से आने वाले शिवभक्तों की यथासंभव सेवा भी पूण्य का कार्य है। उन्होने कहा कि आज के समय में सेवा करना भी पूण्य का कार्य है। उन्होने कहा कि हमें यह समझना होगा कि श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा करने का अवसर एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण अवसर है, जो हमें भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का माध्यम प्रदान करता है। इस सेवा के माध्यम से हम न केवल अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा करना एक पवित्र और पुण्यदायी कार्य है,जो न केवल हमारे जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर देता है,बल्कि सनातन से चली आ रही धार्मिक परम्परा को और मजबूती प्रदान करता है।महंत बिष्णु दास महाराज ने बताया कि शिविर के माध्यम से शिवभक्तों एवं अन्य श्रद्वालुओं को भोजन,नाश्ता,चाय पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने बताया कि यह सेवा शिविर कॉवड मेला चलने तक चलता रहेगा। महंत बिष्णु दास महाराज ने बताया कि शिविर में भोजन प्रसाद ग्रहण करने के लिए आने वाले कॉवड़ियों को गंगा जी की स्वच्छता, मेला के दौरान पुलिस द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करने का भी आहवान किया जा रहा है। शिविर संचालन में सहयोग करने वालों में महंत सीताराम दास,महंत कन्हैया दास, पुनीत दासजी,राजाराम,गगन बापूरिया,सुभाष चंदवानी,सुरेश खेड़ा,अशोक हलुवाई,हर्षित आहूजा ,गिरधारी लाल आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment