हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत पर संत समाज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से घायलांे के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि मनसा देवी मंदिर पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने से संत समाज दुखी है।उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए और श्रद्धालुआंे की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद सरस्वती,भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हादसा बेहद दुखदायी है।मां गंगा सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे।उन्होंने मनसा देवी घटना के अगले ही दिन यूपी के बाराबंकी में मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आयी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। जिससे लगातार हो रही घटनाओं का रोका जा सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment