हरिद्वार। भेल सेक्टर-3 स्थित सोलर पावर प्लांट में घुसकर कॉपर वायर चोरी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस की दबिश के दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।मंगलवार की रात सोलर प्लांट सिक्योरिटी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 4-5 लड़के सोलर प्लांट की दीवार तोड़कर अंदर घुए आए हैं और कॉपर वायर चोरी कर रहे हैं।सूचना पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एएसआई सुबोध घिल्डियाल,कांस्टेबल रविन्द्र बिष्ट व बीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अमन कपूर पुत्र विजेन्द्र निवासी राजनगर ज्वालापुर व सेन्की पुत्र उमेश निवासी विष्णुलोक कालोनी को दबोच लिया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। अमन कपूर व सैन्की के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टो में करीब 35 हजार रूपए कीमत की 700 मीटर कॉपर वायर बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की घटना में उनके साथ राहुल, रवि थापा निवासी कडच्छ व एक अन्य अज्ञात आरोपी शामिल थे। सोलर प्लान्ट के इंचार्ज व पुलिस के आने पर तीनों मौके से भाग गए।
हरिद्वार। भेल सेक्टर-3 स्थित सोलर पावर प्लांट में घुसकर कॉपर वायर चोरी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस की दबिश के दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।मंगलवार की रात सोलर प्लांट सिक्योरिटी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 4-5 लड़के सोलर प्लांट की दीवार तोड़कर अंदर घुए आए हैं और कॉपर वायर चोरी कर रहे हैं।सूचना पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एएसआई सुबोध घिल्डियाल,कांस्टेबल रविन्द्र बिष्ट व बीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अमन कपूर पुत्र विजेन्द्र निवासी राजनगर ज्वालापुर व सेन्की पुत्र उमेश निवासी विष्णुलोक कालोनी को दबोच लिया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। अमन कपूर व सैन्की के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टो में करीब 35 हजार रूपए कीमत की 700 मीटर कॉपर वायर बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की घटना में उनके साथ राहुल, रवि थापा निवासी कडच्छ व एक अन्य अज्ञात आरोपी शामिल थे। सोलर प्लान्ट के इंचार्ज व पुलिस के आने पर तीनों मौके से भाग गए।
Comments
Post a Comment